केसीआर से सीधे मुकाबले की भाजपा व कांग्रेस में हिम्मत नहीं : कविता
हैदराबाद, भारास एमएलसी के. कविता ने फार्मूला ई कार रेस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मंत्री केटीआर पर दर्ज मामले व दिल्ली लिक्कर स्कैम के आरोप में उन्हें जेल भेजने की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार व राज्य की ए. रेवंत रेड्डी सरकार की कड़ी आलोचना की। कविता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से सीधे मुकाबला करने की हिम्मत नहीं जुटा पाने के चलते केसीआर की पुत्री कविता व पुत्र केटीआर पर केस दर्ज करके भाजपा और कांग्रेस द्वारा परेशान किया जा रहा है।
निजामाबाद दौरे पर गईं कविता ने भाजपा व राज्य की कांग्रेस सरकार को चेताया और कहा कि दोनों सरकारें जान लें कि हमारा खून डरने वाला नहीं, बल्कि डराने वाला है। उन्होंने कहा कि गलती नहीं की है तो डरेंगे भी नहीं फिर चाहे जितने केस दर्ज किए जाएं या प्रतिबंध लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि देश की परिस्थितियां सभी को पता हैं बल्कि केंद्र से चीन भारत की सीमा में क्यों घुसा, पूछने पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन द्वारा एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का नाम भूलने की याद दिलाई और कहा कि मुख्यमंत्री का नाम भूलने पर राज्य सरकार केस दर्ज करती है तो दूसरी ओर फार्मा सिटी के लिए किसान भूमि देने से मना कर रहे हैं तो किसानों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। प्रश्न पूछो तो केस, जवाब दो तो केस। उन्होंने मुख्यमंत्री को परोक्ष रूप से सलाह देते हुए कहा कि जिनके सिर पर जिम्मेदारी का भार होता है उन्हें संयम बरतना चाहिए परंतु न जाने क्यों रेवंत रेड्डी को डर सताने लगा है।
कविता ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को पडोसी राज्य आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू का शिष्य बताते हुए कहा कि तेलंगाना तल्ली के स्थान पर कांग्रेस तल्ली को तेलंगाना पर थोपा जा रहा है ऐसा करके तेलंगाना की मिट्टी ही नहीं, संस्कृति पर भी हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस राज जारी है। यह पुलिस पीपुल्स फ्रेंड्ली नहीं बल्कि कांग्रेस फ्रेंड्ली है। इसके कारण ही पुलिस का जुल्म बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने डिग्री पढने वाली बालिकाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया था, इतना ही नही कल्याण लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये के साथ ही 1 तोला सोना देने, हर महिला को प्रति माह 2,500 रुपये देने का वादा किया था जिसे अब तक नहीं निभाया गया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही 2 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया गया लेकिन पूर्व केसीआर सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन की मात्र नौकरियों पर नियुक्तियां की गई हैं।
कविता ने जनता को उत्साहित करते हुए कहा कि आने वाला समय बीआरएस का है। इसमें कोई संदेह नहीं है। स्थानीय निकाय चुनावों में भी बीआरएस का गुलाबी झंडा ही फहरेगा। इसलिए कोई भी चुप न बैठे। जब तक सरकार से प्रश्न नहीं करोगे, वह हरकत में नहीं आएगी। गांव-गांव में कांग्रेस से प्रश्न करें। नेताओं को लताडें। संघर्ष करते रहें, तभी समस्याओं का हल मिलेगा।