विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने की 3 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
हैदराबाद, राज्य विधान परिषद के होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दूसरे राजनीतिक दलों से पहले बाजी मारते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सर्वप्रथम कर दी है। केंद्रीय कोयला, खान मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने राज्य विधान परिषद के लिए 2 अध्यापक निर्वाचन क्षेत्र व 1 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए सूची जारी की।
इसके अनुसार, नलगोंडा-वरंगल-खम्मम अध्यापक निर्वाचन क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी के रूप में पुली सरोत्तम रेड्डी (वरंगल) व करीमनगर- निजामाबाद- आदिलाबाद- मेदक अध्यापक निर्वाचन क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी के रूप में मल्का कोमरय्या (पेद्दापल्ली) के नाम घोषित किए गए हैं। इसके अलावा करीमनगर- निजामाबाद – आदिलाबाद- मेदक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी के रूप में सी. अंजीरेड्डी (संगारेड्डी) के नाम की घोषणा की गयी।
भाजपा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आदेशों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने नामों की सूची जारी की। पुली सरोत्तम रेड्डी पिछले 21 सालों से स्कूल असिस्टेंट हैं, जिसमें गत 10 सालों से हेडमास्टर के रूप में सेवा देते आ रहे हैं। वर्ष 2012 से 2019 तक पीआरटीयू के सचिव रहे सरोत्तम रेड्डी ने टीचर्स जेएसी की ओर से तेलंगाना आंदोलन में भूमिका निभाई तथा अध्यापकों की समस्याओं पर आंदोलन भी किए। वहीं पल्लवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन मल्का कोमरय्या पेद्दापल्ली, निर्मल व हैदराबाद में शिक्षण संस्थाओं का संचालन करते हैं। इनके अलावा एस.आर. ट्रस्ट के माध्यम से पिछले 2 दशकों से समाज सेवा के अंतर्गत गांवों में शुद्ध पेयजलापूर्ति तथा गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने हेतु कार्य कर रहे हैं।