भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने किया गोलनाका, कृष्णा नगर का दौरा
हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल ने अंबरपेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोलनाका, कृष्णा नगर इलाके का दौरा करते हुए हैद्रा की नोटिसें प्राप्त करने वालों से जानकारी जुटायी।
भाजपा के सांसद रघुनंदन राव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय लोगों को हैद्रा की कार्रवाई के खिलाफ आगामी 25 अत्तूबर को इंदिरा पार्क, धरना चौक पर विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि भाजपा एक भी गरीब को बेघर होने नहीं देगी, भाजपा हर तरह से उनका साथ देगी, इसके लिए भाजपा की ओर से टीमों का भी गठन किया गया है। अवसर पर पार्टी के महासचिव प्रेमेंदर रेड्डी, पूर्व मंत्री कृष्णा यादव, सेंट्रल जिला के अध्यक्ष गौतम राव व अन्य उपस्थित थे।