भाजपा राजस्थानी प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न


हैदराबाद, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर की प्रेरणा से वरिष्ठ नेता सोहनलाल कड़ेल के बशीरबाग स्थित कार्यालय में भाजपा राजस्थानी प्रकोष्ठ, हैदराबाद-सिकंदराबाद की बैठक का आयोजन किया गया।
हुए प्रचार-प्रसार संयोजक मुकेश चौहान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सोहनलाल कड़ेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश भाजपा के सह-कोषाध्यक्ष विजय सुराणा, गोलकोंडा जिला कोषाध्यक्ष अविनाश देवड़ा, भबूतसिंह राजपुरोहित, राजस्थानी सेल, जामबाग डिवीजन के पूर्व संयोजक प्रवीण वाणीगोता , महिला कार्यकर्त्ता नीरज सुराणा, भाजपा अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की पूर्व सोशल मीडिया संयोजिका सविता रायसोनी, चंदना जैन एडवोकेट, प्राची जैन एवं प्रचार-प्रसार संयोजक मुकेश चौहान ने भाग लिया।

मीटिंग मे मुख्य रुप से आगामी 2 सितम्बर से आरम्भ हो रहे भाजपा सदस्यता अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। अवसर पर सदस्य बनाने के साथ-साथ केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने का निर्णय लिया गया।

हैदराबाद-सिकंदराबाद के सभी प्रवासी बंधुओं से भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने की अपील करने के साथ बैठक संपन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button