भाजपा ने मुत्यालम्मा मंदिर मामले पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद व अधिवक्ता एम. रघुनंदन राव ने सिकंदराबाद कुरमीगुड़ा स्थित प्राचीन मुत्यालम्मा माता मंदिर में माता की मूर्ति का अपमान कर तोड़फोड़ किए जाने की घटना तथा हिन्दू संगठनों से संबंधित शांतिपूर्ण रूप विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि पिछले 3 महीनों में करीब 15 हिन्दू मंदिरों पर हमले हो चुके हैं। इसके पीछे बड़ा षड़यंत्र रचा जा रहा है जिसकी समग्र जांच कराई जाए।

भाजपा विधायक दल के नेता ए. महेश्वर रेड्डी के नेतृत्व में सांसद व अधिवक्ता एम. रघुनंदन राव, सांसद ईटेला राजेंदर, सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, विधायक पायल शंकर, विधायक पैडी राकेश रेड्डी, विधायक काटेपल्ली वेंकटरमणा रेड्डी, प्रदेश भाजपा महासचिव गुज्जुला प्रेमेंदर रेड्डी, कासम वेंकटेश्वरुलू, उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक चिंतला रामचंद्रा रेड्डी, सचिव डॉ. प्रकाश रेड्डी, पूर्व मंत्री सी. कृष्णा यादव, भाजपा नेता गुडूरू नारायण रेड्डी, भाजपा नेता सूर्यप्रकाश आदि ने प्रतिनिधिमंडल के रूप में राज्यपाल जिष्णुदेव शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच एनआईए से कराने का आग्रह किया। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक जितेंदर को ज्ञापन सौंप कर दोषियों को सलाखों के पीछे डालने की मांग की।

मीडिया से बात करते हुए रघुनंदन राव ने कहा कि डीजीपी को बताया गया है कि किस प्रकार निरंतर हिन्दू मंदिरों पर सुनियोजित तरीके से हमले किए जा रहे हैं जिससे हिन्दू भावनाएं आहत हुई हैं और शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस बर्बरतापूर्वक लाठियां भांज रही है। इतना ही नहीं हिन्दुओं को ही दोषी ठहराने वाले वीडियो वायरल किए जा रहे हैं जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुत्यालम्मा मंदिर के पास पुलिस की नाक के नीचे मोटिवेश्नल क्लासेस के नाम पर मुनव्वर नामक व्यक्ति द्वारा महाराष्ट्र, बंग्लादेश के धर्म विशेष के समूहों को प्रशिक्षण देकर उकसाया जा रहा है लेकिन सतर्कता विभाग को भनक तक कैसे नहीं लगी। उन्होंने कहा कि कई मामलों में तो पुलिस अतिउत्साह दिखाकर मंदिरों पर हुए हमलों में शामिल व्यक्तियों को मानसिक रोगी बताकर बचाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि घटनाओं के पीछे शांतिपूर्ण शहर में अशांति फैलाने के लिए असामाजिक तत्वों का बड़ा षड़यंत्र रचे जाने की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी से शांतिपूर्ण रूप से विरोध जता रहे हिन्दू संघों के कार्यकर्ताओं व जनता पर मामले दर्ज किए जाने तथा अरेस्ट किए जाने की जानकारी देते हुए तुरंत ही इन्हें रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार यदि पुलिस लाठीचार्ज करेगी तो भाजपा इसे लेकर गंभीर है। परिणामों का जिम्मा सरकार व पुलिस का होगा।

सांसद ईटेला राजेंदर ने बताया कि राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा को मुत्यालम्मा मंदिर पर हमले के बारे में अवगत कराया गया। वहीं मंदिर के पास ही मोटिवेश्नल क्लॉसेस चलाए जाने तथा अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिए जाने व होटल व मस्जिद में शेल्टर दिए जाने की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में इस प्रकार की 15 टीमें षड़यंत्र के तहत हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाओं को अंजाम दे रही हैं। उन्होंने मेट्रोपोलिस होटल का नाम लिया और कहा कि इस होटल में की गई मीटिंग की जानकारी तक सतर्कता विभाग को नहीं है जो घोर विफलता है। राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि पूरे मामलों की जांच यदि सरकार नहीं कर पा रही है तो इसे नेश्नल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए0 को सौंपा जाए और दोषियों पर कठिन कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रश्न किया कि मुत्यालम्मा मंदिर पर हमले के बाद सरकार ने क्यों मौन साधे रखा है तथा मंदिर के नजदीक ही होटल में प्रशिक्षण दिए जाने पर क्यों पुलिस ने किसी को अरेस्ट नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button