निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का दो दिवसीय अभियान आज से

हैदराबाद, स्थानीय निकाय चुनाव में जीत के लक्ष्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्यभर में दो दिवसीय महासंपर्क अभियान के अंतर्गत घर घर भाजपा – हर घर पोलिंग बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम रविवार, 3 व सोमवार, 4 अगस्त को आयोजित करेगी, जिसमें 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के देशभर में किए गए विकास व कल्याणकारी कार्यों से अवगत कराकर जनता से भाजपा को जिताने का आशीर्वाद लिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश महासचिव डॉ. कासम वेंकटेश्वरुलू ने सचिव डॉ. प्रकाश रेड्डी व कोल्ली माधवी के साथ मिलकर मीडिया के समक्ष कार्यक्रम से संबंधित कर पत्र जारी किया। उन्होंने बताया कि तेलंगाना में परिवर्तन नहीं हुआ है, जीवनशैली नहीं बदली नारे के साथ पोलिंग बूथ स्तर पर करीब 100 घरों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा है कहते हुए ग्राम पंचायतों आदि में किए गए कार्यों से अवगत कराया जाएगा। सेलफोन नंबर 9240015366 पर समर्थन के लिए मिस्ड कॉल देने का आग्रह भी जनता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ चुका है।

कांग्रेस-BRS पर परिवारवाद व जांच रिपोर्ट पर निशाना

जिस प्रकार पूर्व केसीआर शासन में परिवारवाद छाया रहा, उसी प्रकार कांग्रेस का भी परिवारवाद राज्य में छाया हुआ है। उन्होंने बताया कि शमशाबाद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव, चेवेल्ला में सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, निर्मल में भाजपा विधायक दल के नेता एलेटी महेश्वर रेड्डी, करीमनगर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय, महबूबनगर में सांसद डी.के. अरुणा समेत हर जिले में प्रदेश नेता आदि ग्राम विकास भाजपा से ही संभव है, यह जानकारी जनता को देंगे।

Ad

यह भी पढ़े : दिल्ली में हड़ताल के नाम पर ड्रामेबाजी कर रहे रेवंत : दासोजू श्रवण

कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना पर जस्टिस पी.सी. घोष द्वारा सरकार को दी गई जांच रिपोर्ट पर पूर्व मंत्री जी. जगदीश रेड्डी द्वारा दिए गए बयान, जिसमें केसीआर दूध के धुले के तौर पर निकलकर आएंगे कहा गया, पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कासम ने कहा कि चोर ने कभी माना है कि वह चोर है। यदि केसीआर ईमानदार होते तो उनकी सरकार को जनता नहीं हराती। यदि कालेश्वरम की रिपोर्ट में केसीआर के खिलाफ कुछ नहीं पाया गया, तो समझना पड़ेगा कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच समझौता हो चुका है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button