तालाब में मिले एसआई, महिला कांस्टेबल व कंप्यूटर ऑपरेटर के शव

हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र कामारेड्डी, अदलुर एल्लारेड्डी स्थित तालाब से महिला कांस्टेबल व निजी कंप्यूटर ऑपरेटर के शव बरामद होने के बाद सब-इंस्पेक्टर का शव भी बरामद होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस अधीक्षक सिंधू शर्मा ने बताया कि बिकनूर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर साई कुमार (39), बीबी नगर पुलिस स्टेशन की महिला कांस्टेबल श्रुति (33) व निजी कोऑपरेटिव सोसायटी के कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल कुमार (29) के शव अदलुर एल्लारेड्डी स्थित तालाब से बरामद हुए। आज अलस सुबह श्रुति व निखिल के शव मिले, जबकि दोपहर के समय गोताखोरों ने सब-इंस्पेक्टर का शव भी बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद श्रुति घर नहीं पहुंची थी। रात तक श्रुति के घर नहीं आने पर परिजनों ने उसे फोन किया। फोन बंद आने के बाद पुलिस स्टेशन फोन कर श्रुति के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने श्रुति के सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर के लिए चले जाने की जानकारी दी। इसके बाद श्रुति के परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को उसकी गुमशुदगी की शिकायत की।

दूसरी ओर बिकनूर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर भी बुधवार सुबह से गायब थे और उनका फोन भी बंद था। इसके बाद बिकनूर पुलिस अपने एस.आई. की तलाश कर रही थी। इसी बीच बीबीनगर पुलिस श्रुति के सेल फोन लोकेशन के आधार पर घटनास्थल तक पहुंच गई। तालाब के निकट पुलिस को एस.आई. की कार दिखाई दी, जबकि तालाब के किनारे श्रुति का सेलफोन तथा निखिल का सेलफोन रखा हुआ था। इसके पास उनके चप्पल-जूते भी रखे हुए थे। एस.आई. का सेल फोन कार में स्विच ऑफ था। इसके बाद फायर स्टेशन टीम एवं गोताखोरों की मदद से तालाब से आज अलस सुबह श्रुति व निखिल के शव बरामद हुए। इसके बाद दोपहर के समय सब-इंस्पेक्टर का शव भी तालाब से बरामद कर लिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई चल रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : एसपी

जिले की पुलिस अधीक्षक सिंधू शर्मा ने घटना के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों के आत्महत्या करने या फिर दुर्घटनावश तालाब में डूबने या अन्य कारणों को लेकर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर विवाहित थे। उन्हें दो संतान भी है, जबकि महिला कांस्टेबल ने हाल ही में अपने पति से तलाक ले लिया था।यह भी पता चला है कि एस.आई. साई कुमार बिकनूर पुलिस स्टेशन स्थानांतरित होने से पहले बीबीनगर पुलिस स्टेशन में ही तैनात थे। इस दौरान काम के सिलसिले में उनका महिला कांस्टेबल से परिचय हुआ था।

एसआई के परिजन बोले, बेटा नहीं कर सकता आत्महत्या

मृतक पुलिस सब-इंस्पेक्टर साई कुमार के परिवार वालों ने एसआई के आत्महत्या करने संबंधी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एसआई के रिश्तेदारों ने बताया कि वह काफी हिम्मत वाले थे और लोगों को कोई भी गलत कदम उठाने से पहले परिवार वालों के बारे में सोचने की नसीहत देते थे। ऐसे में वे आत्महत्या नहीं कर सकते। परिवार के सदस्यों ने महिला कांस्टेबल या निखिल को बचाने के चक्कर में एस.आई. के भी डूबने की आशंका जतायी। पुलिस एस.आई, महिला कांस्टेबल तथा कंप्यूटर ऑपरेटर के सेलफोन का डाटा, उनकी सोशल मीडिया की गतिविधियों की जांच करने के अलावा दोस्तों, रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button