हत्या की शिकार महिला का शव बरामद


हैदराबाद, शादनगर पुलिस ने लॉज के कमरे से हत्या की शिकार एक महिला का शव बरामद किया। मृतक महिला की पहचान पी. शिवलीला (34) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि नरसप्पागुड़ा नंदीगामा, फारुकनगर निवासी शिवलीला के पति कुमार का 10 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। इस कारण वह अपने दो बच्चों को लेकर माँ के साथ रह रही थी।
मज़दूर के रूप में कार्यरत शिवलीला की कुछ समय पूर्व देवदास नामक एक व्यक्ति से मज़दूर अड्डे पर मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। गत 20 जनवरी को देवदास शिवलीला के घर आकर उसकी माँ से बताया कि वह शिवलीला से विवाह करेगा। यह आश्वासन देकर देवदास शिवलीला को अपने साथ संगमेश्वर लॉज ले गया और कमरा नं. 202 में रुका। दो दिन बाद देवदास वहाँ से फरार हो गया और कल लॉज के कमरे से शिवलीला का शव बरामद किया गया। देवदास ने लॉज के कमरे में चुनरी से शिवलीला का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।