हैदराबाद, शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल (आरजीआई) एयरपोर्ट में बम होने का ईमेल मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर आ गये। परिसर की बारीकी से तलाशी लेने के बाद ईमेल का दावा झूठा निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह 6.06 बजे एयरपोर्ट प्राधिकरण के आधिकारिक ईमेल पर एयरपोर्ट में बम होने का ईमेल किया गया।
प्राधिकरण की ओर से अलर्ट मिलने के बाद सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस की टीमों ने एयरपोर्ट में और आस-पास सुरक्षा जांच की, जिसके बाद बम की सूचना झूठी निकली।
यह भी पढ़े: दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, तलाश अभियान जारी
बताया गया कि अलर्ट मिलते ही प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिसर की जांच करते हुए बम की सूचना को फर्जी पाया गया। शिकायत मिलने के बाद आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस मामला दर्ज करते हुए ईमेल भेजने वालों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।
