श्री दरबार मैसम्मा कारवान में बोनालू रंगम आयोजित
हैदराबाद, श्री दरबार मैसम्मा, कारवान में बोनालू रंगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। अवसर पर सुशीलाम्मा ने माता का आह्वान कर रंगम भविष्यवाणी की। माता ने कहा कि सभी भक्तों के जीवन में कठिनाइयाँ नहीं आए, ऐसा मैं करूँगी। मैं सभी को निरोगी रखूँगी। मैं आपके साथ ही रहूँगी। माता ने बोनालू उत्सव के दौरान भक्तों द्वारा की गयी पूजा से संतुष्टि जतायी। माता ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस वर्ष भी तेलंगाना में पर्याप्त वर्षा होगी।

फसलें अच्छी होंगी। तुम जो पूजा करोगे वह मुझे मिलेगी। भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा कीजिए। हर घर की रखवाली करना मेरी ज़िम्मेदारी है। यद्यपि आपदाएँ आएँगी, लेकिन वह भक्तों की रक्षा करेंगी। लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी मेरी है। आज यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उक्ताशय की जानकारी देते हुए टी. योगराज सिंह ने बताया कि पोतराज महाँकाली मंदिर से निकलकर नाचते-गाते और झूमते नल्ला पोच्चमा (काली माता मंदिर, राम सिंह पुरा) मंदिर पहुँचे, जहाँ गाऊ कार्यक्रम हुआ। इसके बाद रंगम कार्यक्रम एवं बलीगंपा यात्रा निकाली गयी।
अवसर पर कारवान क्षेत्र के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। संगीत डान्स अकादमी, अर्चना ग्रुप, कोच ग्रुप, अरविन्द ग्रुप आदि के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किये। उन्होंने बतया कि श्री दरबार मैसम्मा कारवान बोनालू महोत्सव श्रीश्रीश्री दरबार मैसम्मा व महाँकाली मैसम्मा देवालय ट्रस्ट बोर्ड और बोनालू उत्सव समिति के चेयरमैन टी. अमर सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया।
यह भी पढ़ें… भव्यता से मनाया गया बोनालू पर्व
श्री मैसम्मा बोनालू यात्रा में भव्य श्रद्धा उत्सव
अवसर पर गोशामहल विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि श्री दरबार मैसम्मा बोनालू महोत्सव अत्यंत ही वैभवशाली ढंग से मनाया जा रहा है। 1813 में प्लेग जैसा भयंकर रोग आया था। तब इस महामारी से माता ने लोगों के जीवन की रक्षा की थी। तब से माता की पूजा कर रोगों से बचाने, अच्छी वर्षा और खेती के लिए प्रार्थना की जाती है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर काम करना चाहिए।
इस दौरान इस वर्ष एसएससी, इंटर, डिग्री, पीजी और पीएचडी के मेरिट विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। अतिथियों और कार्यकर्ताओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। झूला विसर्जन भव्य यात्रा श्री दरबार मैसम्मा मंदिर कारवान से गणेशघाट, राम सिंह पुरा तक निकाली गयी। झूले के स्वागत के लिए कारवान से राम सिंह पुरा गणेश घाट तक श्री दरबार मैसम्मा के भक्तों द्वारा मंच स्थापित कर स्वागत किया गया।
यात्रा कार्यक्रम में टी. अमर सिंह, पूर्व पार्षद बंगारी प्रकाश, देवर राजेश्वर, एडवोकेट एम. विद्यासागर, टी. योगराज सिंह, ए. सुरेंदर सिंह, टी. गोविंद सिंह, अनूप भुगिड़ी, पूर्व पार्षद ए. कृष्णा मित्रा, पाशम राजेंद्र यादव, एच. मुन्ना सिंह, के. भिक्षापति, एस. सत्यनारायण, पूर्व पार्षद कोटागिरि कृष्णा राव, तेली परमेश, नरसिंग राव, कोत्तापल्ली लक्ष्मण चारी, श्री तुलजा भवानी मंदिर के चेयरमैन टी. परमेश्वर, ज्ञानी पहलवान, स्वरूप कुमार जायसवाल, पुजारी भिक्षापति, वाई. रवि व अन्य ने भाग लिया। एडवोकेट एम. विद्या सागर ने मंच संचालन किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





