उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीआरएस: केटीआर

हैदराबाद, पूर्व विधायक मागंटी गोपीनाथ की मृत्यु के बाद अब जुबली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए कमर कसते हुए भारास के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के. तारक रामाराव ने कैडर को पार्टी को जिताने के लिए गंभीरता से मेहनत करने के निर्देश दिए। भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में केटीआर ने आज जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में क्षेत्र में बीआरएस की जिताकर मागंटी गोपीनाथ को श्रृद्धांजलि देने का आह्वान किया।

केटीआर ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के 10 साल के शासन के दौरान किए गए कार्यों व वर्तमान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार के शासन में की गई वादा खिलाफी के बारे में जनता को समझाने का आह्वन किया। उन्होंने हर 100 वोटर के लिए एक कार्यकर्ता और हर 25 घरों के लिए एक नेता को नियुक्त कर कांग्रेस और पूर्व बीआरएस के शासन के बीच का अंतर समझाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुबली हिल्स में बीआरएस की जीत सही मायनों में मागंटी गोपीनाथ को श्रृद्धांजलि होगी।

यह भी पढ़ें… जुबली हिल्स उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में बयान बाजी तेज़

Ad

धर्मनिरपेक्ष शासन और हैद्रा कार्रवाई पर केटीआर का वार

केटीआर ने दिवंगत पूर्व विधायक मागंटी गोपीनाथ की जुबली हिल्स में जनता की सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि 10 साल के शासन में केसीआर ने कभी भी धर्म और प्रांत की राजनीति नहीं की। इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम दंगे नहीं हुए, न ही कभी आंध्रा-तेलंगाना का विवाद हुआ।

केटीआर ने हैद्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि ढहाने के लिए हैद्रा को गरीबों के घर अवश्य दिखाई दे रहे हैं, छुट्टी का दिन देखकर बिना नोटिस दिए घरों को ढहाया जा रहा है, परंतु तालाबों में निर्माण किए गए कांग्रेसियों व धनवानों की संपत्तियाँ हैद्रा को दिखाई नही दे रही। उन्होंने कहा कि पूर्व केसीआर के शासन में अमल की गईं कल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस के भ्रष्टाचारी शासन में बंद कर दिया गया, यदि अब उप चुनाव में जनता वोट देगी, तो कांग्रेस के हौंसले बुलंद होंगे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button