कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी पर भड़की बीआरएस, समर्थन जताने पहुँचे हरीश राव व जगदीश रेड्डी भी हिरासत में

हैदराबाद, बंजारा हिल्स पुलिस थाने के विशेष अपराध दल ने कोंडापुर स्थित भारास के विधायक पी. कौशिक रेड्डी को गिरफ़्तार कर लिया। उन्हें गिरफ़्तार करने से रोकने के लिए हंगामा कर रहे उनके 20 समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया गया। गौरतलब है कि बंजारा हिल्स पुलिस ने कौशिक रेड्डी द्वारा पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने के कारण उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 57, 126(2), 127(2), 132, 224, 333, 351(3) औ 191(2) के तहत मामले दर्ज़ किए थे।

इस मामले में कौशिक रेड्डी के अलावा मन्ने गोवर्धन रेड्डी समेत अन्य कुछ भारास कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामले दर्ज़ किए गए। कौशिक रेड्डी ने बुधवार को थाने आकर अपने समर्थकों के साथ पुलिस इंस्पेक्टर राघवेंद्रा को डराया-धमकाया और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिस इंस्पेक्टर एम. राघवेंद्र की शिकायत के आधार पर कौशिक रेड्डी व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज़ किए गए। राघवेंद्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि कौशिक रेड्डी और मन्ने गोवर्धन ने अपने समर्थकों के साथ आकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे कोई भी लोकसेवक अपने आधिकारिक वैध कर्त्तव्यों का निर्वहन करने से डर सकता है।

मामले दर्ज करने के पश्चात आगे की जाँच-पड़ताल, गुप्तचर इंस्पेक्टर एस.एम. बशीर अहमद को सौंप दी गई है। इस मामले में कौशिक रेड्डी की कार (टीएस 03 एफएफ 9999) ज़ब्त कर ली गई। इसी घटनाक्रम में कौशिक रेड्डी से मिलने के लिए बंजारा हिल्स पुलिस थाने आ रहे पूर्व मंत्री टी. हरीश राव को गच्ची बावली पुलिस ने रोक लिया और पुलिस के साथ बहस करने के कारण उन्हें पूर्व जागरूकता के तौर पर हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान हरीश राव के समर्थकों ने नारेबाज़ी कर हंगामा खड़ा किया। उसी समय पूर्व मंत्री जगदीश रेड्डी, एक अन्य भारास नेता प्रताप रेड्डी भी कौशिक रेड्डी से मिलने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया। गिरफ़्तारी के दौरान भारास के नेताओं व समर्थकों ने कौशिक रेड्डी के घर के पास पुलिस को रोकने का भी प्रयास किया, जिस कारण पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। समाचार लिखे जाने तक कौशिक रेड्डी को गच्ची बावली पुलिस थाना भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button