किसानों को भड़का रहे हैं बीआरएस नेता : महेश कुमार गौड़
हैदराबाद, प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने आरोप लगाया कि कई किसान विरोधी कार्यक्रम करने के अलावा पिछली बीआरएस सरकार ने किसानों के खिलाफ परियोजनाओं की घोषणा की थी, लेकिन अब विपक्ष में बैठकर राजनीतिक लाभ के लिए किसानों को भड़काया जा रहा है।
उन्होंने आज शाम यहां गांधी भवन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि निर्मल जिला दिलवरपुर इथेनॉल कंपनी को बीआरएस सरकार ने ही वर्ष 2023 में अनुमति दी थी। अब विपक्ष में बैठने वाले बीआरएस नेता उसी कंपनी के खालफ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बीआरएस नेताओं से कहा कि आपकी सरकार ने इथेनॉल उत्पादन की अनुमति दे दी थी और अब आप लोग वहां जाकर आंदोलन कर रहे हैं, ये कैसा नाटक है। उन्होंने कहा कि दिलवरपुर के किसानों को बीआरएस नेताओं से यह पूछना चाहिए कि इथेनॉल कंपनी को अनुमति कैसे दे दी। उन्होंने कहा कि बीआरएस नेता ने कंपनी की स्थापना की और केसीआर व केटीआर ने ही अनुमति दी थी। इससे कांग्रेस का क्या रिश्ता है? उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि बीआरएस नेताओं को इस तरह की दोहरी आलोचना वाली गतिविधियों से बचना चाहिए।