विधानसभा प्रवेश द्वार के समक्ष बीआरएस विधायकों का हंगामा

हैदराबाद, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी व उद्योगपति गौतम अडाणी के चित्र वाली सफेद टी-शर्ट पहनकर रेवंत रेड्डी व अडाणी भाई-भाई का नारा लगाते हुए विधानसभा पहुंचे विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया जिसके चलते बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक केटीआर तथा सुरक्षा कर्मियों के बीच बहस हुई। इससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद पुलिस ने भारास नेताओं को हिरासत में लेकर बंजारा हिल्स स्थित बीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन स्थानांतरित किया।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन गनपार्क के समक्ष स्थित तेलंगाना अमरशहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद बीआरएस नेता कांग्रेस सरकार पर हमलावर तेवर अपनाए बीआरएस विधायक मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी व उद्योगपति गौतम अडाणी के चित्र वाली टी-शर्ट पहनकर रेवंत रेड्डी और अडाणी भाई-भाई का नारा लगाते हुए विधानसभा के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मियों ने आपत्ति जताते हुए प्रवेश से रोक दिया जिससे नाराज बीआरएस एमएलए व एमएलसी मिलकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। भारास विधायक केटीआर व विधायक टी. हरीश राव ने प्रश्न किया कि जब अडाणी व प्रधानमंत्री मोदी के चित्र छपे टी-शर्ट पहनकर सांसद राहुल गांधी संसद में जा सकते हैं तो अडाणी – रेवंत रेड्डी के चित्र की टी-शर्ट पहनकर बीआरएस विधायकों को विधानसभा में प्रवेश से कांग्रेस सरकार कैसे रोक सकती है?

केटीआर ने प्रश्न किया कि अब विधायक कौन सा ड्रेस पहनेंगे, यह भी क्या कांग्रेस सरकार तय करेगी? हरीश राव ने संयुक्त आंध्र प्रदेश के समय का उदाहरण देते हुए कहा कि गत समय परंपरा रही है विपक्षी दल सरकार के विरोध में सूखी घांस आदि लेकर सदन में प्रवेश किया करते थे लेकिन वर्तमान रेवंत सरकार विपक्षियों को रोककर सदस्यों के अधिकारों का हनन करके विधानसभा को एकपक्षीय ढंग से चलाकर विपक्षी दल का गला घोंटने पर तुली हुई है। उन्होंने विधानसभा परिसर में जबरन प्रवेश की भरसक कोशिश की जिससे प्रवेश द्वार के समक्ष ट्रॉफिक जाम हुआ और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।स्थिति पर काबू न पाने की स्थिति में पुलिस ने बीआरएस के सभी सदस्यों को हिरासत में लिया तथा बीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन ले जाकर छोड़ दिया।

अवसर पर विधान परिषद में बीआरएस के नेता मधुसूदनाचारी, विधान परिषद सदस्य महमूद अली, विधान परिषद सदस्य ताता मधु, विधान परिषद सदस्य तक्कलपल्ली रवींदर, विधायक सत्यवती राठौड, विधायक पी. सबिता इंद्रा रेड्डी, विधायक सुनीता लक्ष्मा रेड्डी, विधायक गंगुला कमलाकर, विधायक वेमुला प्रशांत रेड्डी, विधायक चामाकूरा मल्ला रेड्डी, विधायक डॉ. संजय, विधायक कौशिक रेड्डी व अन्य एमएलए-एमलसी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button