किसानों को जागरूक करेगी बीआरएस : केटीआर

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर रैतु भरोसा योजना से कन्नी काटने के षड़यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की और कहा कि संक्रांति पर्व से रैतु भरोसा योजना को लागू करने हेतु बीआरएस द्वारा सरकार पर दबाव बनाया जाएगा वहीं सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं से सभी निर्वाचन क्षेत्रों, मंडल केंद्रों में किसानों को जागरूक करने का उन्होंने आह्वान किया।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए केटीआर ने रेवंत सरकार से चुनाव के पहले रैतु भरोसा के तहत प्रति एकड़ 15 हजार रुपये हर किसान के खाते में जमा करने के किए वादे पर यथावत अमल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने वरंगल में जो रैतु डिक्लेरेशन जारी किया था जिसमें रैतु बंधु योजना के तहत दिए जा रहे प्रति एकड़ 10 हजार रुपये की राशि को बढाकर 15 हजार रुपये देने की बात कही गयी, को सत्ता में आए 1 वर्ष होने के बावजूद अमल नहीं करके किसानों को धोखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अब किसानों से आवेदन करने के लिए कह रही है जबकि सत्ता में आते ही प्रजा पालना आवेदन के रूप में 1 करोड़ 6 लाख आवेदन स्वीकारे जा चुके हैं। उसमें रैतु भरोसा, गृह लक्ष्मी व चेयुता आदि योजनाओं का उल्लेख है। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि रैतु भरोसा आवेदन लेने गांव आने वाले कांग्रेस नेताओं से प्रश्न पूछें कि प्रजा पालना आवेदनों का क्या हुआ।

केटीआर ने कहा कि रेवंत सरकार किसानों को धोखा दे रही है अब तक रैतु भरोसा के तहत 1 रुपया तक किसानों के खातों में जमा नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व केसीआर सरकार ने किसानों को राजा बनाने के उद्देश्य से रैतु बंधु योजना प्रारंभ की थी और 10 सालों के 11 मौसमों (सीजन) में बिना आवेदन लिए सीधे 1 करोड़ 52 लाख किसानों के खातों में 73 हजार करोड़ रुपये जमा किए थे। 12वीं किश्त भी तैयार थी लेकिन चुनाव आयोग को कांग्रेस ने पत्र लिखकर रुकवा दिया था जिसके चलते 7,500 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा नहीं हो सके थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार रैतु बंधू योजना के अमल में 22 हजार करोड़ रुपये का दुरुपयोग किए जाने का अवास्तविक आरोप लगा रही है। यदि सरकार को लगता है कि पैसे का दुरुपयोग हुआ है तो जांच करके कहां दुरुपयोग किया गया है किसके खाते में गलत तरीके से पैसा गया है इसकी सूची हर जिले, गांव की ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक करे।

उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष रहे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 22 हजार बंटाई किसानों को पत्र लिखा था अब उन्हें भी छलने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर की मानस पुत्रिका रैतु बंधू योजना को दफन नहीं करने दिया जाएगा क्योंकि आवेदन मांगकर सरकार किसानों को चोर साबित करने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि कल शनिवार से बीआरएस कार्यकर्ता हर निर्वाचन क्षेत्र व मंडलों में जाएंगे और किसानों को सरकार की नीयत के प्रति जागरूक करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button