बीआरएस हटा देगी राजीव गांधी की प्रतिमा : केटीआर
हैदराबाद, विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने सचिवालय के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्थापित की जा रही प्रतिमा को बीआरएस के सत्ता में आने पर हटाने के साथ-साथ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम भी बदलकर तेलंगाना के किसी महान हस्ती का नाम देने की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सचिवालय के समक्ष राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने का इरादा छोड़ दें।
भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए केटीआर ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि राज्यभर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमाएं और कई स्थानों के रखे गए नाम काफी हो चुके हैं। अब बस करें वरना चार साल के बाद बीआरएस सत्ता में आएगी और सब बदल डालेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से अंक परप्त करने की यदि दिल्ली के गुलाम मुख्यमंत्री को ख्वाहिश है तो कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन या फिर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के घर पर राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित कर लें लेकिन तेलंगाना के अस्तित्व व आत्मगौरव का प्रतीक तेलंगाना तल्ली की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आवंटित स्थान पर राजीव गांधी की प्रतिमा हरगिज स्थापित नहीं करने दी जाएगी। केटीआर ने आगे कहा कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री टी. अंजय्या जिनके नाम से पार्क था जो लुम्बिनी पार्क के नाम से जाना जाता है, तेलंगाना के उन्हीं पूर्व मुख्यमंत्री टी. अंजय्या का अपमान करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा लुम्बिनी पार्क के समक्ष स्थापित करना अंजय्या का फिर से अपमान होगा।
केटीआर ने राजीव आरोग्यश्री योजना, राजीव गांधी ट्रीपल आईटी, राजीव राहदारी, उप्पल स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम और राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा आदि कुछ नाम गिनाए और कहा कि 10 सालों तक बीआरएस सत्ता में रही कभी भी कोई नाम बदलने का विचार तक नहीं किया लेकिन राज्यभर में योजनाओं, सड़कों व संस्थानों आदि को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा जाना काफी हो चुका है। अब बस किया जाए वरना 4 साल के बाद बीआरएस फिर से सत्ता में आयेगी और सब बदल डालेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि सचिवालय के समक्ष राजीव गांधी की प्रतिमा को स्थापित करने का इरादा कांग्रेस सरकार त्याग दे वरना बीआरएस सत्ता में आने के बाद प्रतिमा को सम्मानपूर्वक हटा देगी और कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद वे जहां कहेंगे, वहां स्थापित कर देगी।
रक्षाबंधन पर बहन की कमी खली भारास कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर को बंजारा हिल्स नंदीनगर स्थित आवास पर कई महिलाओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधी और आशीर्वाद दिया। ऐसे में केटीआर को लिक्कर स्कैम में कथित आरोपी के रूप में तिहाड़ जेल में सजा भोग रहीं उनकी बहन विधानपरिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता की कमी खली। भावुक हुए केटीआर ने कहा कि रक्षाबंधन पर बहन कविता साथ नहीं हैं। इसका दुःख है। पिछले 155 दिनों से तिहाड़ जेल में जो दुःख भोग रही हैं, उससे जल्द ही छुटकारा मिलेगा, इसका विश्वास है। उन्होंने आशा जताई कि सुप्रीम कोर्ट अवश्य न्याय करेगा।