जुबली हिल्स में बीआरएस की जीत पक्की : केटीआर

Ad

हैदराबाद, भारास कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव व बीआरएस के प्रति जनता का उत्साह भारी है और यह उत्साह भविष्य में पार्टी के लिए ईंधन का काम करने जा रहा है, क्योंकि जुबली हिल्स उप चुनाव में बीआरएस की जीत पक्की हो चुकी है। बस मेजारिटी कितनी आएगी, यह तय होना है।

जुबली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रहमतनगर में बीआरएस के मुख्य कार्यकर्ताओं की विस्तृत बैठक को संबोधित करते हुए केटीआर ने दावा किया कि भारास प्रत्याशी मागंटी सुनीता अवश्य विधायक बनेंगी और अगले 2 साल में फिर से केसीआर मुख्यमंत्री बनेंगे। जो भी वादे किए गए हैं, वह सत्ता में आने के बाद पूरे किए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा कल्याण लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये के साथ ही 1 तोला सोना देने के वादे का उल्लेख करते हुए कहा कि 1 तोला सोना देना तो दूर, गरीबों का चैन की नींद सोना हराम करके रख दिया गया है।

जुबली हिल्स में कांग्रेस पर आरोप और वोटिंग रणनीति

न जाने कब अचानक हैदराबाद डिसास्टर रिस्पॉन्स एंड एसेट प्रोटेक्शन एजेंसी (हैद्रा) का बुल्डोजर आकर घर गिरा देगा। इसका डर सभी को सताने लगा है। उन्होंने जुबली हिल्स की जनता से कहा कि कांग्रेस पर जो क्रोध है वह वोट के रूप में दिखाएँ क्योंकि कांग्रेस को हराने पर ही 6 गारंटियों व 420 वादों पर अमल होगा वरना कांग्रेस समझेगी वादे पूरे नहीं करने के बावजूद जनता ने वोट दिया है। अब वादे पूरे करने की जरूरत नहीं है।

मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि हैदराबाद में चुनाव हों तो वोटिंग प्रतिशत कम होता है इसलिए बीआरएस कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर वोट मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि हर 1 हजार वोट के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसके लिए 55 जिलों से नेताओं को लाकर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर फर्जी वोटों के बल पर भी जीतने के षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया और एक कागज दिखाते हुए कहा कि जुबली हिल्स के एक ही घर में 43 वोटर दिखाए जिस पर बीआरएस कसरत कर रही है, इसकी शिकायत की जाएगी।

यह भी पढ़ें… रेवंत वोट लेकर चूना लगाने में माहिर : केटीआर

रेवंत रेड्डी सरकार पर वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार आरोप

भारास विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने भी रेवंत रेड्डी सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया और कहा कि गांधी टोपी पहनकर रेवंत रेड्डी ने काफी वादे कर डाले। 6 गारंटियां और 420 वादे 100 दिनों में पूरे करने का वादा किया, 700 दिन हो चुके हैं। अब तक वादे पूरे करने का अता-पता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर ने तेलंगाना को देश में आदर्श स्थापित किया था, परंतु रेवंत रेड्डी के सत्ता में आने के बाद राज्य को अत्यंत भ्रष्टाचारी बना दिया गया है। बिल्डिंग परमिशन के लिए प्रति स्क्वैयर फीट 75 रुपये वसूले जा रहे हैं। फाइनांस डिपार्टमेंट में बिल पास करने के लिए 12 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। हर एक काम के लिए परसेंटेज तय किया गया है।

Ad

मंत्री ने कहा कि बीआरएस को वोट दें और धैर्य रखें। जब भी समस्या होगी, वे (हरीश राव) व केटीआर या पूर्व मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव हों, 10 मिनट में हाजिर हो जाएंगे। पूर्व विधायक पी. विष्णुवर्धन रेड्डी ने कहा कि वर्तमान समय इंदिरा कांग्रेस नहीं है। यह टिकट बेचने वाली पार्टी बन चुकी है। जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में जब तक वे (विष्णु) हैं तब तक क्षेत्र में कांग्रेस की जीत का झंडा कभी भी नहीं फहरने देंगे।

पी. विष्णुवर्धन रेड्डी ने पिता व पूर्व कांविद नेता दिवंगत पी. जनार्दन रेड्डी का नाम लिया और कहा कि कांग्रेस में पीजेआर ने जीवन बिता दिया। उनके जाने के बाद जब उन्हें (विष्णु) टिकट देने की बारी आई, तो पैसा पूछा गया। अवसर पर पूर्व मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, पूर्व मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी, पूर्व मंत्री मल्ला रेड्डी, विधायक मुठा गोपाल, विधान परिषद सदस्य तक्कलारल्ली रवींदर, रावुला श्रीधर रेड्डी, मोहम्मद सलीम आदि के साथ बड़ी संख्या में बीआरएस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फर्जी वोट का सहारा ले रही कांग्रेस

केटीआर ने कांग्रेस सरकार पर जुबली हिल्स उप-चुनाव किसी हाल जीतने के लिए फर्जी वोटों का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा कि सांसद राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोरी को लेकर हंगामा खड़ा कर रहे हैं, लेकिन तेलंगाना के जुबली हिल्स में चोरी किए गए वोटों से जीतने की कोशिशें कांग्रेस कर रही है।

केटीआर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मीडिया को संबोधित करते केटीआर ने आरोप लगाया कि बीआरएस को जाँच के दौरान जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में करीब 20 हजार फर्जी वोट दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है। यदि चुनाव आयोग जांच करेगा तो पता नहीं कितने और फर्जी वोट पाए जाएंगे। उन्होंने चुनाव आयोग से जुबली हिल्स में पूरी मतदाता सूची की गहन जांच कराने तथा स्थानीय स्तर पर मिलीभगत करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सारे मंत्री जुबली हिल्स में उपस्थित होकर सत्ता का दुरुपयोग करके साम दाम दंड भेद का हथकंडा अपना रहे हैं। एक-एक व्यक्ति के पास तीन-तीन मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि बीआरएस ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह सारी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट ली गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से 12 हजार वोट डिलीट किए जाने के बाद भी अतिरिक्त 7 हजार वोट दर्ज किए गए हैं, यह आश्चर्य की बात है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button