बडिंग स्टार ने एओसी को हराया

हैदराबाद, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अलंकृत अग्रवाल के नाबाद 50 तथा जयराम कश्यप के नाबाद 51 रनों की बदौलत बडिंग स्टार्स की टीम ने एओसी को 6 रनों के अंतर से हराया। आज यहाँ नगर के विभिन्न मैदानों पर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (एचसीए) द्वारा आयोजित ए डिवीजन दो दिवसीय लीग चैम्पियशिप के पहले दिन एओसी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवरों में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बडिंग स्टार्स की टीम ने 27.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बडिंग स्टार की टीम को 5 अंक मिले। वहीं एओसी को कोई अंक नहीं मिला। अन्य मैचों में डेक्कन क्रॉनिकल बनाम स्पोर्टिंग एकादश के मैच में डेक्कन क्रॉनिकल ने पहली पारी में 250 रन बनाये। स्पोर्टिंग एकादश ने पहली पारी में 21 ओवरों में 112 रन बनाये। ईएमसीसी व एवरग्रीन के मैच में ईएमसीसी की टीम ने पहली पारी में 75.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाये।

Ad

यह भी पढ़ें… अपेक्स काउंसिल की आपातकालीन बैठक पर उठे सवाल

बालाजी सीसी व कैम्ब्रिज एकादश के मैच में बालाजी सीसी की टीम पहली पारी में 90 ओवर में 405 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जेमिनी फ्रेंड्स एवं दमरे के मैच में जेमिनी फ्रेंड्स की टीम पहली पारी में 79 ओवरों में 394 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आर. दयानंद की टीम हैदराबाद बॉटलिंग के विरुद्ध 77.2 ओवरों में 284 रन बनाकर सिमट गई। जय हनुमान की टीम ने एमपी कोल्ट्स के विरुद्ध पहली पारी में 78 ओवरों में तीन विकेट खोकर 352 रन बनाए। एसबीआई ने सेंट्रल एक्ससाइस के विरुद्ध 34 ओवरों में चार विकेट खोकर 105 रन बनाये।(सी. सुधाकर)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button