गोली का जवाब गोले से मिलेगा : शाह

दरभंगा, केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित शाह ने मंगलवार को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को दोबारा भारत पर हमला नहीं करने की चेतावनी दी और कहा कि यदि उन्होंने ऐसी गलती दोहराई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।

शाह ने कहा कि बिहार में प्रस्तावित रक्षा गलियारे (डिफेंस कॉरिडोर) में बनने वाले विस्फोटक इन आतंकियों के खिलाफ इस्तेमाल किए जाएँगे। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे नागरिकों पर हमला किया था। उन्होंने हमारी माताओं-बहनों की माँग का सिंदूर पोंछ दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 दिन के भीतर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर इसका बदला लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की जमीन पर घुसकर आतंकियों को समाप्त कर दिया।

शाह ने कहा, प्रधानमंत्री बिहार में रक्षा गलियारा स्थापित कर रहे हैं। अगर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी दोबारा गलती करेंगे, तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। ये गोले बिहार में ही बनेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में बनी सरकार देश की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जबकि कांग्रेस शासन में ऐसा नहीं था।

Ad

हम घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे

शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, ये लोग दिवंगत मोहम्मद शाहाबुद्दीन की जय जयकार करते हैं, जिन्होंने राजद शासनकाल में सिवान को आतंक का अड्डा बना दिया था। लेकिन बिहार की जनता अब जंगलराज की वापसी नहीं होने देगी।

दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने मतदाताओं से अपील की कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर भाजपा का चुनाव चिह्न कमल दबाकर लालू-राबड़ी शासन जैसे जंगलराज की वापसी रोकें, जिसने बिहार को बर्बाद कर दिया था। उन्होंने कहा, चंपारण गवाह है कि कैसे राजद शासनकाल में बिहार की धरती खून से लाल हो जाती थी। शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूँ कि वे जितनी यात्राएँ निकालना चाहें निकाल लें, लेकिन हम घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे।

यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में लौटा, तो कोसी नदी के जल से सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के लिए 26 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएँगे। शाह ने कहा, छह नवंबर को मतदान के दिन अगर आपसे गलती हुई, तो लालू-राबड़ी शासन के दौर की तरह बिहार में फिर से हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी का माहौल लौट आएगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बिहार का सर्वांगीण विकास संभव है। शाह ने कहा, राजग की सरकार बनी तो मिथिलांचल की कोसी नदी के पानी से सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के लिए 26 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।(भाषा)

Exit mobile version