ट्रक से टकराई बस, 3 छात्रों की मौत

जोधपुर, जोधपुर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसके अलावा 24 अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे एक ट्रक ने छात्रों की बस को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के लाडनूं रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोधपुर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों की बस को टक्कर मार दी, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

सुरपालिया पुलिस थाने के प्रभारी सिया राम ने बताया कि छात्र चंडीगढ़ से यूनिवर्सिटी लौट रहे थे, तभी नागौर में लालदासजी महाराज धाम के पास लाडनूं रोड पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह दुर्घटना हुई। बस में करीब 30 छात्र मौजूद थे। बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हुई जिसमें बस पलट गई।

Ad

यह भी पढ़ें… राजस्थान के गाँव में चर्च को बनाया गया मंदिर स्वेच्छा से हिन्दू धर्म में लौटे ग्रामीण

पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और छात्रों को बचाया और उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी 24 घायलों में से चार की गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया।(एजेंसियाँ)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button