सी.वी. आनंद बने हैदराबाद पुलिस आयुक्त
हैदराबाद, सामान्य प्रशासन (स्पेशल-बी) विभाग द्वारा राज्य के 5 पुलिस अधिकारियों के तबादले व तैनाती के आदेश जारी किए गए। इसके तहत सी.वी. आनंद को फिर से हैदराबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया।
प्रदेश सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी द्वारा जारी सरकारी आदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक सी.वी. आनंद (1991) को हैदराबाद का पुलिस आयुक्त तथा हैदराबाद पुलिस आयुक्त कोत्ताकोटा श्रीनिवास रेड्डी (1994) को विजिलेंस एवं प्रवर्तन विभाग का महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार (1997 को एसीबी का महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महेश एम. भागवत (1995) को एडीजीपी (पर्सनल एवं वेलफेयर), आईजीपी एम. रमेश (2005) को आईजीपी (खेल) के पद पर तैनाती का आदेश जारी किया गया। चुनाव आयोग द्वारा राज्य में विधानसभा चुनावों के दौरान अचानक ट्रांसफर किए गए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सी.वी. आनंद को एक बार फिर से हैदराबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने सी.वी. आनंद को स्थानांतरित कर दिया था। वे एसीबी के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी सी.पी. आनंद अपनी कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं। वे इससे पहले वर्ष 2013 से 2016 तक साइबराबाद के पुलिस आयुक्त के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। वे बीच में कुछ समय के लिए केंद्र सरकार को भी सेवाएं दे चुके हैं। वे इससे पहले दिसंबर, 2021 से अक्टूबर, 2023 तक हैदराबाद के पुलिस आयुक्त की भूमिका निभा चुके हैं।