बच्चों के दांतों की जांच के लिए शिविर आयोजित


हैदराबाद, लक्ष्य फाउंडेशन के मंडल परिषद प्राइमरी स्कूल, निर्मल नगर, सैनिकपुरी, मलकाजगिरि में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

फाउंडेशन के संस्थापक सुनील कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंडल में लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्पाम में एफ एम एस डेन्टल हॉस्पिटल की ए एस राव नगर शाखा की डॉक्टर स्मिता रेड्डी ने विद्यार्थियों का दन्त परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया। डॉक्टर स्मिता रेड्डी ने बच्चों से बात करते हुए उन्हें अच्छे स्वस्थ दांतों की उपयोगिता एवं दन्त रोग और निदान विषय पर जानकारी दी। कार्पाम के सफल आयोजन में लक्ष्य फाउंडेशन की अध्यक्षा शीला, जे वी एच सत्यनारायण, कुलदीप सिंह हांडा, प्रधानाध्यापिका नसीर बेगम एवं स्कूल के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version