कनाडा: कार पर पेशाब करने को लेकर विवाद में भारतीय मूल के व्यक्ति पर हमला

ओटावा, कनाडा के एडमंटन में भारतीय मूल के व्यवसायी की उस समय हत्या कर दी गई, जब उन्होंने अपनी कार पर पेशाब कर रहे एक अजनबी का विरोध किया। एडमंटन पुलिस सेवा ने एक बयान में कहा कि मृतक की पहचान अरवी सिंह सग्गू के रूप में की गई है, जिन्होंने घटना के पांच दिन बाद जख्म के कारण दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, 19 अक्तूबर तड़के करीब 2:20 बजे 109 स्ट्रीट और 100 एवेन्यू के पास हुई हमले की घटना की सूचना पुलिस को मिली।पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक बयान में कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर अधिकारियों ने अरवी को बेहोशी की हालत में पाया। उसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देने के बाद आपातकालीन चिकित्सा सेवा के जरिए अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े : कनाडा : भारतीय व्यवसायी की घर के बाहर गोली मारकर हत्या
बयान में कहा गया कि अरवी ने 24 अक्तूबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया।पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय काइल पैपिन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बयान में कहा गया कि दोनों व्यक्ति एक-दूसरे को नहीं जानते थे।(भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




