कनाडा : भारतीय मूल के व्यक्ति को हत्या के जुर्म में 25 साल की कैद

ओटावा, कनाडा की एक अदालत ने 2022 के हत्या के एक मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 25 साल कैद की सजा सुनाई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। ‘सिटी न्यूज़’ की एक खबर के अनुसार, ब्रिटिश कोलंबिया के सर्वोच्च न्यायालय की एक जूरी ने मंगलवार को बलराज बसरा को हत्या और आगजनी का दोषी ठहराया।

‘सीबीसी’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, एकीकृत हत्या जांच दल (आईएचआईटी) का कहना है कि बसरा 17 अक्तूबर 2022 को ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय की ज़मीन पर स्थित एक गोल्फ क्लब में विशाल वालिया की गोली मारकर हत्या के मामले में दोषी ठहराया जाने वाला तीसरा व्यक्ति है। दो अन्य दोषियों, इकबाल कांग और डी बैपटिस्ट को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है।

Ad

यह भी पढ़े : कनाडा: कार पर पेशाब करने को लेकर विवाद में भारतीय मूल के व्यक्ति पर हमला

रिपोर्ट के अनुसार, कांग को 17 साल की जेल और आगजनी के लिए पांच साल की अतिरिक्त सजा सुनाई गई थी, जबकि बैपटिस्ट को 17 साल तक बिना पैरोल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों दोषियों ने 38 वर्षीय विशाल वालिया की गोली मारकर हत्या करने के बाद एक वाहन को आग लगा दी थी। खबर के अनुसार, वैंकूवर पुलिस विभाग (वीपीडी) के अधिकारियों ने तुरंत ही संदिग्धों की पहचान कर ली थी। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे।(भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button