अल्लू अर्जुन एवं अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज़
पुष्पा-2 क्रीनिंग में भगदड़ में महिला की मौत का मामला
हैदराबाद, बहुचर्चित पुष्पा-2 फिल्म की कल रात आरटीसी क्रॉस रोड स्थित संध्या थिएटर में क्रीन से पूर्व अचानक फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के आने के कारण उनके प्रशंसकों में भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी। इस संबंध में पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर थिएटर के प्रबंधक नागराजू और अल्लू अर्जुन समेत पुष्पा की टीम के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और 118 के तहत मामले दर्ज़ किए।
बताया जाता है कि शालीवाहन नगर कॉलोनी, दिलसुखनगर निवासी एम. भास्कर अपनी पत्नी रेवती (39) और दो बच्चों साईतेज (08) और सांग्विका (09) के साथ स्पेशल शो देखने के लिए 1,300 रुपये के टिकट लेकर थिएटर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान अल्लु अर्जुन आए और उन्हें देख प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी और अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में भास्कर अपनी पुत्री सांग्विका को लेकर भीड़ से अलग होने का प्रयास करने लगा और रेवती साईतेज का हाथ पकड़कर भीड़ से बचने का प्रयास कर रही थी। दोनों माँ व पुत्र भीड़ के बीच फँस गए और दम घुटने के कारण दोनों बेहोश हो गए। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया।