केटीआर व अन्य के खिलाफ बंजारा हिल्स थाने में मामला दर्ज

हैदराबाद, बंजारा हिल्स पुलिस ने पूर्व मंत्री व भारास के कार्यकारी अध्यक्ष के. तारक रामाराव समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये। कल एसीबी कार्यालय से फार्मूला ई रेस के मामले में पूछताछ के बाद बिना अनुमति के केटीआर द्वारा रैली निकालने के कारण मामले दर्ज़ किये गये।

गौरतलब है कि पूछताछ के बाद केटीआर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ रैली के रूप में एसीबी कार्यालय से अपने घर गये थे। इस कारण केटीआर के अलावा पूर्व सांसद बाल्का सुमन, मन्ने गोवर्धन, जयसिम्हा, श्रीकांत व श्रीनिवास के खिलाफ मामले दर्ज़ किये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button