पूर्व विधायक चल्ला धर्मा रेड्डी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज
हैदराबाद, माधापुर पुलिस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के पूर्व विधायक चल्ला धर्मा रेड्डी एवं रियल इस्टेट कारोबारी पुरुषोत्तम नायुडू के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि विजन रिसॉर्ट के पार्टनर गंटा राजशेखर राव की शिकायत पर पूर्व विधायक धर्मा रेड्डी, पुरुषोत्तम नायुडू के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी का मामला दर्ज किया गया। शिकायत में राव ने आरोपियों पर दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर कराने, परिवार के सदस्यों को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने की जानकारी दी। पुलिस मामला दर्ज करते तफ्तीश कर रही है।