सीबीएसई ने स्कूल अकादमिक प्रदर्शन रिपोर्ट कार्ड जारी किया

Ad

नयी दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सभी संबद्ध विद्यालयों को स्कूल अकादमिक प्रदर्शन रिपोर्ट कार्ड जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बोर्ड द्वारा पहली बार शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य विद्यालयों में डेटा और साक्ष्य-आधारित शैक्षणिक योजना को बढ़ावा देना है। स्कूल शैक्षणिक प्रदर्शन रिपोर्ट कार्ड में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन का व्यापक विश्लेषण दिया गया है।

सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया, “इस रिपोर्ट में विद्यालयों का शैक्षणिक परिणामों को राज्य-स्तरीय और सीबीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों के सभी विषयों के औसत के आधार पर आकलन किया गया है, जिससे विद्यालयों को अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी। इसमें छात्र और छात्राओं के प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे विद्यालयों को लैंगिक समानता सुनिश्चित करने की दिशा में सोच-समझकर कदम उठाने में मदद मिलेगी।”

Ad

राष्ट्रीय औसत से तुलना भी शामिल, पारदर्शिता पर जोर

“ रिपोर्ट में शैक्षणिक स्तर के अलावा खेलों में स्कूल-स्तरीय भागीदारी और उपलब्धियों को भी शामिल किया गया है, जिनका क्लस्टर और जोनल स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर आकलन किया गया है।”

गुप्ता ने बताया कि इस पहल के माध्यम से सीबीएसई का उद्देश्य विद्यालयों को क्रियाशील अंतर्दृष्टि प्रदान करना है ताकि निरंतर सुधार को बढ़ावा दिया जा सके और विद्यार्थियों में सीखने के परिणामों को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने बताया, “विद्यालयों को अपने रिपोर्ट कार्ड की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने, ध्यान देने योग्य क्षेत्रों की पहचान करने और निष्कर्षों को अपने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक योजनाओं में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रधानाचार्य अपने ‘क्रेडेंशियल्स’ का उपयोग कर सीबीएसई स्कूल लॉगिन पोर्टल के माध्यम से अपने संबंधित रिपोर्ट कार्ड देख सकेंगे।” (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button