मध्य रेल का स्वास्थ्य जाँच शिविर संपन्न
हैदराबाद, मध्य रेल नागपुर मंडल द्वारा वरोरा स्टेशन में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे कर्मचारियों, सेवानिवफत्त कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मध्य रेलवे, नागपुर डिवीजन ने वरोरा स्वास्थ्य यूनिट में स्वास्थ्य जाँच शिविर का डिवीजनल रेल मैनेजर, नागपुर मनीष अग्रवाल और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, नागपुर डॉ. जी. एस. मंजनाथ के नेतफत्व में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य वरोरा क्षेत्र के लाभार्थियों को सुलभ और समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ जैसे स्री रोग, हड्डी रोग और सामान्य चिकित्सा जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। साथ ही नैदानिक परीक्षण में बॉडी मास इंडेक्स, दृष्टि परीक्षण, रक्तदाब की निगरानी, रैंडम ब्लड शुगर टेस्टिंग, संपूर्ण रक्त जाँच जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। तत्काल चिकित्सा सहायता में लाभार्थियों को निशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं। इसके अलावा उन्नत उपचार के लिए डिवीजनल रेलवे अस्पताल, नागपुर में रेफर किया गया।
शिविर में सीनियर डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर (स्री रोग विशेषज्ञ), नागपुर डॉ. प्रीति देवतारे, डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सक), नागपुर डॉ. श्रवण, डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर (हड्डी रोग विशेषज्ञ), नागपुर डॉ. धनकिशोर ने सेवा प्रदान की। कुल 110 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ लिया, जिसमें 42 रेलवे कर्मचारी और 68 परिवार के सदस्य शामिल थे।