केपीएचबी में महिलाके गले से चेन स्नेचिंग

हैदराबाद, केपीएचबी पुलिस थानांतर्गत 54 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन खींच ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केपीएचबी कॉलोनी, पी.वी. नरसिम्हा राव पार्क के निकट फेस नंबर 9 में रहने वाले एम. राम बाबू की पत्नी एम. मणि कल रात विजय सुपर मार्केट से केले लेकर घर लौट रही थी।

इसी दौरान साई वृंदावन अपार्टमेंट के निकट युवक ने पता पूछने के बहाने महिला से संपर्क किया और मौका मिलते ही उसके गले पर झपट्टा मारकर 4 तोला सोने की चेन खींच ली। घटना के बाद पीड़िता ने केपीएचबी पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए झपटमार के 20 से 25 वर्ष के बीच रहने और सफेद रंग की शर्ट तथा काले रंग की पैंट पहने होने की जानकारी दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Exit mobile version