प्रयोगात्मक फिल्म में होंगी चाँदनी चौधरी

युवा नायिका चाँदनी चौधरी ने विभिन्न तरह की प्रयोगात्मक फिल्मों से टॉलीवुड में अपना विशेष स्थान बना लिया है। चाँदनी चौधरी द्वारा अभिनीत सुपरहिट फिल्म कलर फोटो को राष्ट्रीय एवार्ड भी मिला। इस कारण अब उनके पास विभिन्न कॉन्सेप्ट की कहानियों की फिल्मों के प्रस्ताव ज्यादा मिल रहे हैं। इनमें चाँदनी चौधरी भी काफी सोच-समझकर चयन कर रही है। अब वह एक और प्रयोगात्मक फिल्म में काम कर रही हैं।
युवा निर्देशक संजीव रेड्डी के निर्देशन में बन रही नयी फिल्म संताना प्राप्तिवस्तु में चांदनी चौधरी काम कर रही हैं। इसमें हीरो के रूप में पांत नज़र आएंगे। इस फिल्म के संगीत का जिम्मा संगीतकार सुनील कश्यप को सौंपा गया है। हाल ही में इस फिल्म से संबंधित पोस्टर को रिलीज़ किया गया। फिलहाल यह पोस्टर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।