चेवेला बस हादसा: 21 की मौत, घटनास्थल पर पोस्टमार्टम शुरू

Ad

तेलंगाना, रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में आज तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक 21 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। सरकारी तौर पर 19 मृतकों की पुष्टि हुई है, जबकि बाद में दो और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई। मृतकों में आरटीसी बस चालक, एक लॉरी चालक, 7 पुरुष, 12 महिलाएँ और एक बच्चा शामिल है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

मृतकों की सूची (चिन्हित नाम अनुसार)

घायल यात्रियों की सूची (जारी की गई जानकारी अनुसार)

वेंकटैया, बुच्ची बाबू (दंनाराम ठंडा), अब्दुल रज़ाक (हैदराबाद), वेंनेला, सुजाता, अशोक, रवी, श्रीनु (टंडूर), नंदिनी (टंडूर), बसवराज (कोक्कट, कर्नाटक), प्रेरणा (विकाराबाद), साई, अकबर (टंडूर), असलम (टंडूर) सहित कई अन्य घायल हैं।

एक ही परिवार की तीन बहनों की मौत, घर में मातम

इस हादसे में एक ही परिवार की तीन बेटियाँ भी जिंदगी गंवा बैठीं। टंडूर के निवासी एलैय्या गौड़ की तीन बेटियाँ

हादसे की शिकार हुईं। तीनों बहनें हैदराबाद में पढ़ाई कर रही थीं और कुछ दिन पहले ही एक पारिवारिक शादी में शामिल होने गाँव आई थीं। आज सुबह हैदराबाद लौटते समय उनकी मृत्यु हो गई। घटना ने पूरे परिवार और इलाके को सदमे में डाल दिया है।

Ad

घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम कराने का फैसला

तेलंगाना के चिकित्सा शिक्षा निदेशक (DME) ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम चेवेला के पास ही दुर्घटनास्थल पर कराया जाएगा, ताकि प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सके और शव जल्द उनके परिजनों को सौंपे जा सकें। इस कार्य के लिए ओस्मानिया मेडिकल कॉलेज, टंडूर और विकाराबाद मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया गया है। DME के अनुसार 46 सदस्यीय मेडिकल स्टाफ की विशेष टीम मौके पर भेजी जा रही है, जिसमें डॉक्टर, फोरेंसिक विशेषज्ञ, तकनीशियन और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। पोस्टमार्टम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।

हादसे का कारण व प्रशासनिक कार्रवाई

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस और लॉरी की जोरदार टक्कर से हादसा हुआ। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायलों को हैदराबाद रेफर किया गया है।

सरकारी अधिकारियों, राजनीतिक नेताओं और राज्यपाल ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

पूरा राज्य शोक में, सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हाईवे मॉनिटरिंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतकों के परिजनों ने सरकार से बेहतर परिवहन सुरक्षा और जिम्मेदार कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version