करमनघाट हनुमान मंदिर में छठ पूजा 7 व 8 को
हैदराबाद, उत्तर भारतीय नागरिक संघ, हैदराबाद द्वारा करमनघाट स्थित हनुमान मंदिर में छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को संघ के चेयरमैन एन.के. सिंह एवं अमरजीत सिंह ने छठ पूजा की तैयारियों को लेकर मंदिर की कार्यकारी अधिकारी एन. लावण्या तथा धर्मस्व विभाग के सहायक आयुक्त से भेंट की और साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में ज्ञापन दिया।
अवसर पर एन.के. सिंह ने बताया कि मंदिर की अधिकारी ने तालाब में पानी भरवाने सहित सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। 7 नवंबर की शाम को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा। अगले दिन 8 नवंबर को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। उन्होंने संघ के सदस्यों से छठ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपस्थित रहने की अपील की। इस दौरान हनुमान मंदिर के प्रभारी टी. वेणुगोपाल भी उपस्थित थे।