छत्तीसगढ़: माओवादी के खिलाफ सैन्यकर्मी हत्याकांड में चार्जशीट
नई दिल्ली, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल छत्तीसगढ़ में एक सैन्यकर्मी की हत्या किए जाने के मामले में एक माओवादी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को दाखिल आरोपपत्र में आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी आशु कोरसा के रूप में की गई है। आधिकारिक बयान के अनुसार, मामले में एनआईए की जांच से पता चला कि सैन्यकर्मी मोतीराम अचला की हत्या करने की प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की आपराधिक साजिश में आरोपी शामिल था।
छत्तीसगढ़ में सैन्यकर्मी की हत्या मामले में एनआईए की कार्रवाई
एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘पिछले साल 25 फरवरी को अपने परिवार के साथ कांकेर जिले में आमाबेड़ा इलाके में उसेली गांव के मेले में जाते समय अचला की भाकपा (माओवादी) के एक सशस्त्र काडर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।’’ एनआईए ने स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज मामले को 29 फरवरी, 2024 को अपने हाथ में लिया था।
बयान में बताया गया कि एनआईए ने पाया कि कोरसा उत्तरी बस्तर प्रभाग में भाकपा (माओवादी) के तहत काम करने वाली कुयेमारी एरिया कमेटी का एक सक्रिय सशस्त्र काडर है। इसमें कहा गया, ‘‘उसने एक अन्य माओवादी नेता के साथ मिलकर मोतीराम अचला की पहचान की और उसकी हत्या कर दी।’’ बयान में कहा गया है कि एनआईए ने क्षेत्र के लोगों के मन में आतंक पैदा करने की साजिश के सिलसिले में पिछले साल दिसंबर में कोरसा को गिरफ्तार किया था। (भाषा )
यह भी पढ़ें– आपदा प्रबंधन में वैश्विक ताकत बना देश : अमित शाह
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





