मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं मुख्यमंत्री : कासम वेंकटेश्वरलू
हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महासचिव कासम वेंकटेश्वरलू ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी पर राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए नित नये हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया।नामपल्ली स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव कामस वेंकटेश्वरलू ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की दिशाहीन नीतियों की वजह से आज राज्य की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक स्थिति चरमरा गई है। सरकार की लापरवाहियों का खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में जगह-जगह पेड़ सूख रहे हैं, गंदी नालियों से गंदगी की दुर्गंध आ रही है। मच्छरों के काटने से लोग बीमार हो रहे हैं। गांव ही राज्य के विकास की रीढ़ हैं, समय समाप्त होने के बावजूद सरपंचों, एमपीटीसी, जेडपीटीसी के चुनाव नहीं होने से भी जनता में रोष है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 75वें संविधान संशोधन में ग्राम पंचायत के पास संसद के समान शक्ति होने वजन दिया था, लेकिन उनकी ही पार्टी आज अपने दिवंगत नेता के वजन की अमलावरी नहीं कर रही है।
महासचिव ने बताया कि पिछले कई माह से कांग्रेस पार्टी के नेता संक्रांति पर्व से पहले स्थानीय निकाय चुनाव होने का दावा कर रहे थे, लेकिन बीसी को 42 प्रतिशत आरक्षण देने में भी सरकार विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से तरह-तरह की योजनाओं को लागू करने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अब राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए नये-नये प्रकरण रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी चुनावों के समय बीआरएस पार्टी के भ्रष्टाचार की जांच कराने का आश्वासन देते थे, लाखों-करोड़ों रुपये वसूलने का बयान देते थे, अब सभी शक्तियां प्राप्त करने के बाद वे क्यों कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। वेंकटेश्वरलू ने हैद्रा के नाम पर रियल इस्टेट कारोबारियों को धमकाने, वसूली करने का आरोप लगाते हुए सरकार को नाम बदलकर कमीशन सरकार रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्स सरकार पर किसानों का पहली और दूसरी किश्त के तहत लगभग 26 हजार करोड़ रुपयों का बकाया है, सरकार को अन्नदाताओं की समस्याओं को समझकर बकाया राशि को तुरंत जारी करने की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर दिवंगत मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए निराशा जाहिर की।