सीएम भजनलाल शर्मा ने लगाई दौड़, सरकार की पहली वर्षगाँठ पर बंपर घोषणाएँ
जयपुर, राजस्थान में सरकार की पहली वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर में दौड़ लगाई। इस मौके पर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सीएम के साथ दौड़ लगाई। सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश में नई युवक और खेल नीति लाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही प्रदेश के ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। जिसमें दुनिया के बेहतरीन कोच प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। सीएम ने पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत की है।
रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ इन कार्यक्रमों का आगाज हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घोषणा की कि हर साल 12 दिसम्बर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 से 15 दिसम्बर और 17 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए राज्य सरकार विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और योजनाओं का शुभारंभ करेगी। इन कार्यक्रमों में युवा, महिला, किसान और मजदूरों को विशेष सौगातें दी जाएंगी।
इस दौरान 15,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए और 85,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 4,010 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, ई-पाठशाला, विद्या समीक्षा केंद्र और अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया। उत्सव के दौरान सीएम 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरित करेंगे।
कल 13 दिसम्बर को अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त का वितरण करेंगे। इसके साथ ही कृषि नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा। 14 दिसम्बर को उदयपुर में महिला सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने और विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के कार्यक्रम होंगे।(एजेंसियाँ)