स्व-अनुशासन का पालन करें गणेश भक्त : सी.वी. आनंद
हैदराबाद, भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में अनंत चतुर्दशी मंगलवार, 17 सितंबर को सामूहिक रूप से श्रीगणेशजी की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा में सभी गणेश भक्तों से स्व-अनुशासन (सेल्फ डिसिप्लीन) का पालन करने का आग्रह करते हुए हैदराबाद पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने कहा कि गणेशोत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए इस बार सरकार ने बड़ा दिल दिखाकर मंडपों को निशुल्क बिजली आपूर्ति की है। सभी प्रकार की सुविधाएं भी दी हैं। अब भक्तों की बारी है कि शोभायात्रा को पूरे भक्तिभाव से शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग करें।
भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में सामूहिक रूप से मनाए जा रहे भव्य श्री गणेशोत्सव के समापन पर मंगलवार, 17 सितंबर को सामूहिक रूप से निकाले जाने वाली श्रीगणेशजी की प्रतिमाओं की विराट विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए हैदराबाद, साइबराबाद व राचकोंडा पुलिस आयुक्तों, जीएचएमसी, बिजली विभाग, आरटीए आदि अधिकारियों के साथ आयोजित समन्वय बैठक (कोआर्डिनेशन मिटिंग) को प्रदर्शनी मैदान में संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने अपने चिर परिचित अंदाज में हंसी मजाक के लहजे में गत वर्ष उत्सव के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया और गणेश भक्तों के समक्ष अपनी बात रखी। आयुक्त ने कहा कि गत वर्ष खैरताबाद गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा सुबह 6 बजे प्रारंभ हुई और दोपहर में विनायक सागर (टैंकबंड) में विसर्जन हुआ। इसके बाद शाम तक सभी क्रेनें खाली थीं क्योंकि गणेश भक्त प्रतिमाएं लेकर शाम तक भी नहीं निकले थे। इसके चलते दूसरे दिन वर्किंग डे में ट्रॉफिक जाम की समस्याएं आम नागरिकों को हुईं। उन्होंने सभी गणेश भक्तों से मंगलवार को सुबह ही पूजा पाठ करके भक्तिभाव से प्रतिमाओं को लेकर निकलने और मंगलवार के दिन ही विसर्जन सम्पन्न कराने का आग्रह किया।
आनंद ने कहा कि विशेषकर नशीले पदार्थों का सेवन न करें और वाहनों में डीजे का उपयोग न ही करें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि स्व अनुशासन (सेल्फ डिसिप्लेन) आवश्यक है। महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों पर पुलिस सख्त रहेगी लेकिन गणेश भक्त भी जिम्मेदारी लें कि ऐसी हरकतें करने वालों पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान ठेलों पर मांसाहार बेचने वालों पर पुलिस रोक लगाएगी वहीं शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी सख्त रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में पिछले 10 दिनों से ड्यूटी बजा रहे पुलिसवाले भी काफी तनाव में होते हैं इसलिए व्यवहार में कडाई बरतते हैं लेकिन ऐसा न करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होने की जानकारी दी और टैंकबंड पर भी क्रेनों की व्यवस्था किए जाने पर स्पष्ट किया कि वह क्रेनें पुलिस ने नहीं लगाई हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि याचिकाकर्ता भी हिन्दू समाज से ही है और सालभर मौन रहने के बाद उत्सव के समय याचिका दायर की है। इसे कोर्ट ने भी संज्ञान में लिया है और फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे अगले वर्ष इस प्रकार की समस्याएं न हों। कोई तो ठोस समाधान निकलना होगा।
अपनी खुश मिजाजी के लिए पहचाने जाने वाले नगर पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं भी हैदराबादी हूं और गोविंद राठी के साथ क्रिकेट खेला हूं। मुझे क्रिकेट खेलता बोले तो नौकरी करने भिजा दिए। हंसी के ठहाकों के बीच समिति के संस्थापक करोड़ीमल नर्सिंगपुरिया के दीर्घायु होने की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि करोड़ीमलजी को बचपन से देख रहे हैं, गणेश उत्सव के लिए काफी काम करते हैं। जब वे (आनंद) पुलिस में आए, डीसीपी बने करोड़ीमलजी को देखा, सीपी बने तब देखा अब रिटायर्ड होने के बाद भी इसी प्रकार देखने की इच्छा है। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव पर कर्तव्यपालन का अवसर 12वीं बार प्राप्त हुआ है। गणेश भक्तों से काफी जुडाव है। गणेश भक्त मंच पर अवश्य आक्रोशित दिखाई देते हैं लेकिन मन में काफी प्रेम रखते हैं। उन्होंने मिलाद उन नबी पर्व का उल्लेख किया और कहा कि मुस्लिम धर्म अनुयायियों का भी पर्व है इसलिए गणेशोत्सव पर जरा संवेदनशील रहें। भावनाओं की कद्र करें। कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी की भी भावनाएं आहत हों।
राचकोंडा पुलिस आयुक्त सुधीर बाबू ने भी गणेश भक्तों से शोभायात्रा को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग की आशा जताई और कहा कि पुलिस भी हर प्रकार से सहयोग करेगी। उन्होंने सोमवार, 16 सितंबर को शाम से ही सभी वाइन शॉप्स बंद कराए जाने की जानकारी दी और गणेश भक्तों से भी शराब के सेवन से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस बार नगर के करीब 61 पांड्स में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं।
गणेश उत्सव समिति के महासचिव राजवर्धन रेड्डी ने गणेश भक्तों के साथ निचले स्तर पर पुलिस अधिकारियों के व्यवहार को लेकर असंतुष्टि जताई और आयुक्त से ऐसे अधिकारियों को नियंत्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने सरकार व पुलिस का जो रवैया रहा है वह संतोषजनक है जीएचएमसी के कार्यों में कुछ त्रुटियां हैं लेकिन वे भी समझते हैं अवश्य ही निधियों की समस्याएं रही होंगी। उन्होंने शराब की दुकानें कल, सोमवार से ही बंद कराने का आग्रह आयुक्त से किया और कहा कि उत्सव को सुचारू रूप से पूरा करवाने हर विभाग भाग ले रहा है इसके लिए धन्यवाद। समिति के संस्थापक करोड़ीमल नरसिंगपुरिया ने पुलिस की तो तारीफ की वहीं जीएचएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतना बड़ा उत्सव है सरकार सहयोग कर रही है लेकिन जीएचएमसी सड़कों की मरम्मतें करने में असमर्थ दिखाई दे रहा है क्योंकि सड़कों पर गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क है समझ नहीं आ रहा है। निगम को याद रखना होगा कि यदि पर्व के दौरान कार्य किए गए तो वह सभी के लिए हमेशा काम आएंगे केवल गणेशोत्सव के लिए ही नहीं।
समिति के अध्यक्ष जी. राघवरेड्डी पुल्ला रेड्डी ने श्रीगणेश उत्सव के दौरान सभी भक्तों से अय्यप्पा स्वामी दीक्षा की भांति 11 दिनों तक दीक्षा लेने का आह्वान किया और कहा कि पर्व के दौरान शराब या मांसाहार का सेवन करे और सेल्फ डिसिप्लीन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केवल पुलिस पर जिम्मेदारी न डालें। खुद भी जिम्मेदारी से व्यवहार करें। समाज को जागरूक करें। उन्होंने डीजे का उपयोग न करने की सलाह दी और कहा कि यह डीजे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। समिति के सचिव रावीनूतला शशिधर ने शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के उज्जैन से दीपांकर स्वामी के उपस्थित होने की जानकारी दी और हर वर्ष विनायक सागर में प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर हो रहे विवादों का शाश्वत समाधान निकालने का जिम्मा पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद को लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है और 17 सितंबर को ही तेलंगाना मुक्ति दिवस है यह संयोग है। उन्होंने कहा कि निजाम के निरंकुश शासन के समय भी गणेशोत्सव प्रतिबंधों के बावजूद मनाया जाता रहा है। उन्होंने टैंक बंड पर क्रेनें स्थापित किए जाने पर संतोष जताया और कहा कि हमेशा की तरह प्रतिमाओं का विसर्जन इस बार भी टैंकबंड पर यथावत होगा ।
भाजपा नेता गोविंद राठी ने भी पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की वहीं जीएचएमसी की कार्यशैली पर प्रश्न खडे किए। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान सार्वजनिक मोबाइल टॉयलेट तो स्थापित किए जाते हैं परंतु सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है वहीं सड़कों की जर्जर हालत पर भी उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने साउथ जोन से आने वाली प्रतिमाओं के चलते वेस्ट जोन व अन्य जोनों से आने वाली प्रतिमाओं को रोके जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि इससे काफी असुविधाएं होतीं हैं। उन्होंने चारमीनार के पास दोपहर के समय नमाज का हवाला देकर शोभायात्रा को न रोकने का आग्रह किया। अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष श्रीराम व्यास, पूर्व पार्षद एम. वैकुंठम, काउडी महेंदर, बद्दम महिपाल रेड्डी आदि उपस्थित थे।