हैदराबाद, साइबराबाद के बालानगर थाना परिधि में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक युवक ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप की लत के कारण फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालानगर पुलिस इंस्पेक्टर टी. नरसिम्हा राजू ने बताया कि विनायकनगर, बालानगर निवासी लक्ष्मा रेड्डी डीआरडीओ में कार्यरत है। उसका बड़ा लड़का डी. तरुण रेड्डी (21) बी.टेक की पढ़ाई पूर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु विदेश जाने का प्रयास कर रहा था।
इस दौरान वह ऑनलाइन बेटिंग लत का शिकार हो गया। बेटिंग लगाने के लिए कर्ज़ लेने के अलावा उसने क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया और ऑनलाइन बेटिंग पर जुआ लगाकर 8 लाख रुपये उड़ा दिए। उसके पिता ने उसके द्वारा लिया गया कर्ज अदा कर दिया। इसके बाद से तरुण रेड्डी मानसिक तनाव का शिकार हो गया। बुधवार की सुबह लक्ष्मा रेड्डी, ड्यूटी पर चला गया। तरुण के भाई के कॉलेज जाने के बाद उसकी माँ अपने मायके चली गई। परिवार के सदस्यों के शाम को घर लौटने तक घर पर अकेले तरुण रेड्डी ने अपने मकान की हॉल में सीलिंग फैन से चुनरी के सहारे फाँसी लगा ली।