सीबीटी मोड पर होगा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
हैदराबाद, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2025 में स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की गई है। अब यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड (सीबीटी) पर आयोजित की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट प्रक्रिया में बदलाव यूजीसी द्वारा गठित विशेषज्ञ पैनल द्वारा समीक्षा के बाद किया गया है। इसके अंतर्गत सीयूईटी अब हाईब्रिड मोड के स्थान पर कम्प्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित किया जाएगा। इसमें नेगेटिव स्कोरिंग का भी प्रावधान होगा। अन्य बदलाव के तहत स्नातक कार्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड भी शामिल है। अब सीयूईटी में इंटरमीडिएट छात्र अपने विषयों के साथ-साथ अन्य विषयों की परीक्षा भी दे सकेंगे।
प्रस्तावित सीयूईटी के प्रारूप के तहत परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। जिसमें निगेटिव स्कोरिंग भी होगी। इस बार पेपर्स की संख्या 63 से घटाकर 37 किए गए हैं। डोमेन सब्जेक्ट 29 से 23 कर दिए गए हैं। लैंगवेज पेपर 33 से 13 कर दिए गए हैं। एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग ऐप्टीट्यूट, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज तथा इंजीनियरिंग ग्राफिक्स में प्रवेश सीयूईटी के स्थान पर सामान्य योग्यता परीक्षा के आधार पर होगा।