रमजान उपहार बंद करने का कारण बताये कांग्रेस सरकार : कविता
हैदराबाद, तेलंगाना जागृति की संस्थापक व विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से प्रश्न किया कि पूर्व केसीआर शासन के समय रमजान पर्व पर मुसलमानों को तोहफा दिया जाता था, उसे कांग्रेस सरकार ने क्यों बंद किया है कारण बताए?
निजमाबाद में रमजान पर इफ्तार दावत में भाग लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कविता ने प्रश्न किया कि रमजान के समय मस्जिदों को रंग रोगन करने के लिए प्रति मस्जिद 1 लाख रुपये निधियां दी जातीं थीं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने मस्जिदों को पैसा देना क्यों रोक दिया? उन्होंने कहा कि मुसलमानों से किए सभी वादे कांग्रेस भुला चुकी है।
यह भी पढ़ें… तेलंगाना का मेनहिर यूनेस्को की संभावित सूची में
तेलंगाना की राजनीति में केसीआर की अहमियत और रेवंत रेड्डी की चुनौती
कविता ने कहा कि इसी से पता चल रहा है कि मुसलमानों के पक्ष में कौन खड़ा है। उन्होंने सरकार से तुरंत मुसलमानों से किए वादे पूरे करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केसीआर को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को डर लगने लगा है। सपने में भी केसीआर ही आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि खुद को स्टेट का फ्यूचर बताने वाले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी लिखकर रख लें कि तेलंगाना की हिस्ट्री केसीआर और तेलंगाना का फ्यूचर भी केसीआर ही हैं।
कविता ने कहा कि दूसरों के लिए तेलंगाना एक राजनीति है लेकिन उनके (बीआरएस के) लिए तेलंगाना टास्क है। उन्होंने केसीआर के प्रति मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की टिप्पणियों का उल्लेख किया और कहा कि जब केसीआर बात करते हैं तो सभी टीवी ऑन कर देते हैं, लेकिन जब रेवंत रेड्डी बात करते हैं तो टीवी को म्यूट कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि रेवंत रेड्डी का भाषण सुनना हो तो पहले ही सेंसर बोर्ड में जाकर ए सर्टिफिकेट लेने की स्थिति बन चुकी है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




