अंबेडकर पर झूठ बोलने में कांग्रेस महारत : बंडी संजय

हैदराबाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर झूठ बोलती आ रही कांग्रेस को झूठ बोलने के लिए आस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए। इसी झूठ के कारण ही कांग्रेस दलितों का विश्वास खो चुकी है और लोकसभा चुनाव में 100 सीटें तक हासिल नहीं कर पाई। वहीं भाजपा को दलितों का पूरा समर्थन प्राप्त है, इसलिए 3 बार से भाजपा निरंतर जीतती आ रही है।

भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शत जयंती उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला, खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए बंडी संजय ने कहा कि वर्ष 2014 में कांग्रेस केवल 44 सीटों तक सीमित रह गई, वर्ष 2018 में 52 सीटें और हाल के हुए चुनाव में 99 सीटों प्राप्त कर पाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर के जन्म से लेकर महाप्रयाण तक के पाँच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है और अंबेडकर के गौरव को विश्व पटल पर रखकर मान बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पंच तीर्थ कहाँ है, यह तक पता नहीं है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर पर राहुल को यदि प्रेम है, तो पहले पंच तीर्थ के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 1954 से 1988 तक पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक 21 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया, लेकिन संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया गया। इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सूझबूझ से देश का वैभव को बढ़ाया है। उनसे भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और देश सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करे।

अवसर पर एससी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एस. कुमार, प्रदेश सचिव बंगारू श्रुति, कल्याण नायक, प्रदेश महासचिव कासम वेंकटेश्वरुलू, प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतला रामचंद्रा रेड्डी, युवा मोर्चा अध्यक्ष ए. महेंदर, सचिव कोल्ली माधवी व अन्य ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button