कांग्रेस को सरकार के टिकने का भरोसा नहीं : केटीआर

Ad

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने जुबली हिल्स उप चुनाव हारने के बाद कांग्रेस सरकार के कभी भी गिरने के संकेत देते हुए मतदाताओं से कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस को हराकर बीआरएस को जिताएं। उसके बाद 3 साल तक इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ भी हो सकता है। भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मुनुरूकापू वर्ग की सभा को संबोधित करते हुए केटीआर ने कहा कि गत चुनाव में जनता से किए वादे निभाने में विफल हुई कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का मौका जनता के पास जुबली हिल्स उप चुनाव है।

यदि इस उप चुनाव में कांग्रेस को हरा दिया गया तो सरकार में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के बीच बंटवारे को लेकर झगड़े हो रहे हैं। विधायकों में असंतुष्टि है। ऐसे में अगले 3 साल यह सरकार टिकेगी इसका भरोसा कम है कुछ भी हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को जुबली हिल्स में हार का अंदाजा लग चुका है इसलिए फर्जी वोटों के जरिए जीतने के लिए करीब 12 से 13 हजार फर्जी वोट दर्ज कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें… जुबली हिल्स उपचुनाव में केटीआर के रोडशो की शुरुआत

Ad

कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी और उपेक्षा के आरोप

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने के लिए जनता में कोई उत्साह नहीं है क्योंकि जो वादे जनता से किए गए, उन्हें पूरे करने के बजाए धोखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंटोनमेंट चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की। करीब डेढ़ साल हो चुके हैं। अब तक क्षेत्र में कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक खुद विश्व बैंक को पत्र लिखकर पैसा देने के लिए आग्रह कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कहते हैं जीतने के बाद सरकार से क्षेत्र के विकास हेतु पैसा लेकर आएंगे जबकि दूसरे विधायक खुद कहते हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है और पैसे के लिए विश्व बैंक से गुहार लगाते हुए पत्र लिख रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि जीएचएमसी चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार फ्री वॉटर स्कीम भी रद्द कर देगी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण लोकसभा में संशोधन से ही संभव होगा। इसलिए बीआरएस ने पहले ही कहा है कि यदि लोकसभा में बिल पेश किया जाएगा तो राज्यसभा में बीआरएस के सांसद समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग से वादा किया था कि हर साल 20 हजार करोड़ रुपये बजट में देंगे।

कुल 5 साल में 1 लाख करोड़ रुपये देंगे परंतु 2 साल बीतने के बावजूद अब तक पैसा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शासन के दौरान मुनुरूकापू वर्ग को पूरा आदर दिया गया, परंतु कांग्रेस सरकार उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार धान व कपास खरीदने में देरी कर रही है जिसके चलते किसानों को दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button