अल्लू अर्जुन पर बरसे कांग्रेस नेता
हैदराबाद, कांग्रेस नेताओं ने संध्या थियेटर भगदड़ मामले को लेकर फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को जमकर लताड़ लगाई। लोकसभा सांसद चामल किरण कुमार रेड्डी ने आज अपने बयान में कहा कि ऐसा लग रहा है कि अल्लू अर्जुन मानवता को भूल गये हैं। अभिनेता के प्रेस मीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन ने रियल हीरो की बजाय रील हीरो की तरह व्यवहार किया।
किसी और द्वारा लिखित क्रिप्ट उन्होंने पढ़ दी। चामल किरण ने कहा कि काफी मेहनत के बाद बनी फिल्म को नुकसान नहीं होने के लिए सरकार ने टिकट दर बढ़ाने की अनुमति दी। विधानसभा में सीएम रेवंत रेड्डी ने तध्य जनता के सामने रखे। उन्होंने अल्लू अर्जुन को हिदायत देते हुए कहा कि फिल्मों में ही नहीं बल्कि जीवन में भी हीरो की तरह जिम्मेदारी से व्यवहार करें। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार यादव ने कहा कि सीएम रेवंत रेड्डी ने संध्या थियेटर घटना को लेकर सच्चाई बतायी, इसमें चरित्र हनन होने का सवाल ही नहीं है।