कांग्रेस की सत्ता भाजपा के हाथ, केटीआर पर केस दर्ज करने को लेकर बरसीं कविता
हैदराबाद, कांग्रेस सरकार द्वारा फार्मूला ई कार रेस मामले को लेकर भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा केस दर्ज करने व उसके तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केस दर्ज किए जाने का उल्लेख करते हुए विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने कहा कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के दिल्ली जाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं से मिलकर आते ही राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद ईडी द्वारा केस दर्ज किया जाना यह बताता है कि राज्य में कांग्रेस और भाजपा दोनों एक हैं।
भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया के साथ औपचारिक बातचीत में एमएलसी कविता ने कहा कि तेलंगाना में नाम के वास्ते कांग्रेस सत्ता में है, लेकिन उसे भाजपा ही चला रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस का रक्षा कवच भाजपा बन चुकी है। यदि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर आंच भी आई तो रक्षा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय व भाजपा सांसद एम. रघुनंदन राव उतर जाते हैं वहीं केटीआर पर केस दर्ज किए जाने से पता चल चुका है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बदले की भावना लेकर सरकार चलाई जा रही है। केटीआर को निशाना बनाकर बदले की भावना से ही केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता से किए वादे निभाने में विफल कांग्रेस सरकार ने मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए डॉयवर्शन पॉलिटिक्स के तहत टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन पर भी मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में फिल्मों का प्रभाव अधिक नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री बताएं गुरुकुल पाठशालाओं में विषाक्त भोजन से 57 विद्यार्थियों की जानें गईं, सांप के काटने से मौतें हो रही हैं, इसकी जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को प्रति परिवार 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
कविता ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने के उद्देश्य से एक होकर षडयंत्र रच रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि बीआरएस भी तो राष्ट्रीय पार्टी है तब सहमीं कविता ने कहा कि हां यह ठीक है लेकिन बीआरएस क्षेत्रीय विचारधारा वाली पार्टी है और देशभर में केसीआर को एक्सेप्टेंस भी मिली है लेकिन राष्ट्रीय दलों द्वारा क्षेत्रीय विचारधारा को ही समाप्त करने के लिए सारा खेल खेला जा रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व मुख्यमंत्री एम. के. स्टॉलिन का नाम भी लिया और कहा कि आप देख रहे हैं कि क्षेत्रीय नेतृत्व का क्या हाल किया जा रहा है। उनसे एक देश एक चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की मैच फिक्सिंग ही है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान को लेकर हो रहे बवाल पर कविता ने कहा कि जननेताओं को महापुरुषों के प्रति कोई भी टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा रोजगार मेला के अंतर्गत करीब 10 लाख नौकरियां दिए जाने को लेकर भाजपा के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कविता ने कहा कि भाजपा पर अब कोई भरोसा भी नहीं कर रहा है। भाजपा के सोशल मीडिया पर देखो, चीन को भी भारत के नक्शे में दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रैतु भरोसा योजना के अमल को लेकर भी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो कर रहे हैं जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दिशानिर्देश रैतु भरोसा के लिए अपना रहे हैं। पूर्व केसीआर शासन के दौरान रैतु बंधु योजना का 22 हजार करोड रुपये का घपला किए जाने के कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कविता ने कहा कि बेनिफिट स्कीम्स में होता रहता है फिर भी सत्ता कांग्रेस की है जांच से किसने रोका है।
तेलंगाना तल्ली की प्रतिमा का स्वरूप बदले जाने को लेकर कांग्रेस पर बरसीं कविता ने कहा कि तेलंगाना तल्ली की प्रतिमा से बतुकम्मा को हटा दिया गया। आश्चर्य तो यह है कि सरकार की वेबसाइट पर रेवंत रेड्डी को आंदोलनकारी के रूप में पेश किया जा रहा है इससे बड़ा चुटकुला और क्या होगा। उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उस समय मंत्री आनम रामनारायण रेड्डी को बतुकम्मा के लिए राशि पूछने पर तत्कालीन 10 जिलों को प्रति जिला 1-1 लाख रुपये दिए गए लेकिन रेवंत सरकार तो क्रूर निकली जिसने प्रतिमा से बतुकम्मा हटा दिया। वह अवश्य ही कांग्रेस तल्ली है जिसे गांधी भवन के बजाए सचिवालय में स्थापित कर दिया गया है। एक अन्य प्रश्न पर कविता ने कहा कि तेलंगाना जागृति व बीआरएस दोनों अलग नहीं, एक ही हैं। वे (कविता) भी जग्तियाल तक सीमित नहीं रहने वाली हैं।जल्द ही मंथनी, पेद्दापल्ली, नलगोंडा के साथ राज्यभर में दौरे करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विफलताओं को जनता में ले जाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है उसके मुताबिक कार्य किया जाएगा। गांव-गांव में आंदोलन होगा और तेलंगाना तल्ली की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।