पिछड़ा वर्ग से किए वादे पूरी करे कांग्रेस : कविता
हैदराबाद, विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने चुनाव के पहले कांग्रेस के जारी कामारेड्डी बीसी डिक्लेरेशन की याद दिलाई और कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के साथ किए गए वादों को यदि सरकार भुलाएगी, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कविता के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना वड्डेरा संघम के नेताओं ने एमएलसी कविता से उनके आवास पर आज मुलाकात की, जिस पर संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गठित बीसी डेडिकेटेड कमीशन को स्थानीय निकाय में बीसी वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी मांग करके तेलंगाना जागृति द्वारा ज्ञापन दिया गया है। इस पर संघम ने कविता को धन्यवाद दिया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो-जो वादे किए गए हैं उन पर तुरंत ही कांग्रेस सरकार अमल करे। विशेषकर एमबीसी के लिए विशेष रूप से मंत्रालय का वादा निभाया जाए। उन्होंने कहा कि हर निर्वाचन क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये खर्च से बीसी एक्यता भवन निर्माण का वादा भी पूरा किया जाए।
कविता ने जग्तियाल जिला सारंगापुर स्थित कस्तूरबा बालिका पाठशाला में 6 बालिकाओं के अस्वस्थ होने पर चिंता जताई और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन किसी न किसी पाठशाला में फूड प्वाइजनिंग से विद्यार्थियों के अस्वस्थ होने तथा मौत होने की खबरें प्रकाश में आ रही हैं, जो शोचनीय है।
यह शर्मनाक है कि सरकार विद्यार्थियों को शुद्ध भोजन तक नहीं परोस पा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के पास शिक्षा मंत्रालय भी है लेकिन अब तक किसी पाठशाला जाकर स्थितियों का जायजा उन्होंने नहीं लिया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तुरंत ही मुख्यमंत्री समाज कल्याण पाठशालाओं का निरीक्षण करें। स्थिति की समीक्षा करके घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने के लिए कड़े कमद उठाएँ।