कांग्रेस सालभर के काम बताए : केंद्रीय मंत्री रेड्डी
हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर के पदचिह्नों पर चलते हुए राज्य की जनता को परेशान करने का आरोप लगाया। नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास कार्यों के बारे में जानकारी पूछी, परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सक्रिय रूप से काम करने का भी सुझाव दिया। नेताओं को हमेशा जनता की समस्याओं को दूर करने, समस्याओं को उठाने का भी मंत्र दिया। किशन रेड्डी ने बताया कि आज तेलंगाना के 8 लोकसभा सदस्यों, राज्यसभा सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण, 7 विधायकों ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की, जबकि भाजपा विधायक दल के नेता महेश्वरी रेड्डी अपनी बेटी की शादी की व्यस्तता के चलते शामिल नहीं हो सके।
किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले वर्ष 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी ने राज्य की सत्ता प्राप्त की थी, अब सप्ताह के दस दिनों में वर्ष पूरा हो जाएगा, ऐसे में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बताएँ, पिछले सालभर में जनता के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि कई तरह की गारंटियों का वादा कर राज्य की सत्ता प्राप्त करने वाले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अब गारंटियों के बारे में पूछने पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की तरह जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मूसी सौंदर्यीकरण को लेकर राज्य की जनता का काफी परेशान है, कई बार आवाज उठाने के बावजूद भी सरकार की ओर से ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से लोग अपना घर खाने के साये में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी ने 9 दिसंबर को सोनिया गांधी के जन्मदिन पर किसानों का कर्ज माफ करने, पेंशन बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे अपने ही वादे को पूरा करने में बुरी तरह से विफल साबित हो चुके हैं।
किशन रेड्डी ने निराशा जताते हुए बताया कि आज तेलंगाना में महिलाएं, किसान, युवा, बेरोजगार, शिक्षित वर्ग, शिक्षा के क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, ऐसे में सत्ता की पहली सालगिरह कई सप्ताह तक मनाने की तैयारियां करना शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षभर के दौरान कांग्रेस पार्टी ने धमकियां, बदनामी भरी कहानियां, व्यक्तिगत हमले, अवैध मामले दर्ज करने और अफवाह फैलाने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं किया। पिछले 4, 5 महीनों से आवासीय विद्यालयों के छात्र अव्यवस्था को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, आवासीय विद्यालय में विषाक्त भोजन की वजह से दो दिनों पहले कोमरम भीम जिले में शैलजा नामक छात्रा की मौत हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान ही नहीं गया। उन्होंने कहा कि पहले बीआरएस और अब कांग्रेस पार्टी के लचर रवैये की वजह से राज्य की जनता परेशान है, बीआरएस नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।
किशन रेड्डी ने बेरोजगारों के लिए जॉब कैलेंडर, किसानों के लिए रैतु भरोसा, भूमि किराये पर लेकर खेती करने वाले किसानों-श्रमिक किसानों, महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपयों की गारंटी को लेकर भी मुख्यमंत्री से कड़े सवाल किये। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस ने किसी को बेरोजगारी भत्ता दिया, क्या किसी को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी गई, करीब 13 फसलों को 500 रुपये प्रति टन बोनस देने का वादा करने वाली सरकार आज किसानों का धान तक खरीदने की स्थिति में नहीं है। किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को सुझाव देते हुए कहा कि शिकायतों पर उन्हें संयम से काम लेना चाहिए, लेकिन वे मामलों को व्यक्तिगत लेकर आलोचना करने की कोशिश कर रहे हैं, केसीआर और रेवंत रेड्डी की भाषा में क्या अंतर है? उन्होंने कहा कि आज हैदराबाद का रियल एस्टेट पूरी तरह से चरमरा गया है, केसीआर के समय कर्ज लेकर सरकार चलायी गई, अब भी स्थिति उसी तरह की है। इन्हीं विफलताओं का हवाला देते हुए किशन रेड्डी ने बताया कि आगामी 30 नवंबर को प्रदेश यूनिट की बैठक होगी, जिसमें 1 से 5 दिसंबर तक राज्यभर में विरोध प्रदर्शन की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।