हैदराबाद: भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया मजलिस के इशारों पर काम करने का आरोप

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश महासचिव डॉ. एन. गौतम राव ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को मजलिस पार्टी के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जुबली हिल्स उप चुनाव में कांग्रेस के चुनावी चिह्न पर मजलिस का प्रत्याशी घोषित किया गया है। भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में केंद्रीय कोयला, खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के समक्ष एन. गौतम राव ने प्रदेश भाजपा महासचिव के तौर पर पद ग्रहण किया जिन्हें केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने शुभकामनाएं दीं। गौतम राव ने कहा कि जिस विश्वास से पद सौंपा गया है उस विश्वास को बनाए रखेंगे।

गौतम राव ने कहा कि वोट बैंक के चलते तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने जिसे जुबली हिल्स से प्रत्याशी बनाया है वह कांग्रेस के मित्रदल मजलिस मुख्यालय दारुसलाम से नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव एमआईएम की ओर से वर्ष 2014 में विधायक पद के लिए चुनाव लड़कर हार चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी मजलिस पार्टी की ओर से जीएचएमसी में पार्षद के तौर पर भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार कांग्रेस द्वारा उसी प्रत्याशी को जुबली हिल्स उप चुनाव में उम्मीदवार बनाना साफ बता रहा है कि कांग्रेस ने अपना चुनाव चिह्न मात्र दिया है, लेकिन प्रत्याशी मजलिस पार्टी का है।

गौतम राव ने क्षेत्रीय समस्याओं के लिए बीआरएस को ठहराया ज़िम्मेदार

गौतम ने कहा कि कांग्रेस और मजलिस के इस अपवित्र गठबंधन के लिए जुबली हिल्स की जनता अवश्य सबक सिखाकर भाजपा के सिर पर जीत का सेहरा बांधेगी। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताया तो उनकी समस्याएं दूर होने के बजाए और बढ जाएंगी। भारत राष्ट्र समिति (भारास) गत 10 सालों तक सत्ता में रही, परंतु क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान तक नहीं दिया है इसलिए बीआरएस अब जनता का विश्वास खो चुकी है।

Ad

यह भी पढ़े: हैदराबाद एलएसी से भाजपा प्रत्याशी होंगे एन. गौतम राव

गौतम राव ने जुबली हिल्स की जनता से आह्वान किया कि कांग्रेस और मजलिस के गठबंधन से सतर्क रहें वरना परेशानी झेलनी पड़ेगी। इससे पहले अंबरपेट से भारी रैली के रूप में भाजपा मुख्यालय पहुंचे गौतम राव के पद्भार ग्रहण में प्रदेश भाजपा प्रभारी अभय पाटिल, विधान परिषद में भाजपा के नेता ए.वी.एन. रेड्डी, पूर्व विधायक चिंतला रामचंद्रा रेड्डी, पूर्व पार्षद श्यामसुंदर गौड़, जीएचएमसी में भाजपा पार्षद दल के नेता शंकर यादव, पार्षद उमा रमेश यादव, पूर्व महापौर बंडा कार्तिका रेड्डी, भाजपा नेता सूर्यप्रकाश सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button