देशभर में बढ़ रहा है कांग्रेस का ग्राफ : भट्टी विक्रमार्का

हैदराबाद, उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने दावा किया कि देशभर में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है, जबकि बीजेपी का पतन आरंभ हो चुका है। उन्होंने आज पीसीसी मुख्यालय गांधी भवन में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि हाल में कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, झारखंड राज्यों में संपन्न चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत हुई। मध्य प्रदेश में बीजेपी के मंत्री को कांग्रेस प्रत्याशी ने हराया।

भट्टी विक्रमार्का ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी बीआरएस विधायकों को पार्टी बदलने के लिए मनाने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। बीआरएस विधायक खुद ही बाहर आ रहे हैं क्योंकि उनके लिए उस पार्टी में रहना मुश्किल हो रहा है। राज्य में किसानों को रैतु भरोसा सहायता राशि देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस पर फिलहाल मशक्कत जारी है।

किसानों को अवश्य रैतु भरोसा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर पर बरसते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से केटीआर की अनाप-शनाप बयानबाजी बढ़ गयी है। यह समझ में नहीं आ रहा है कि केटीआर क्यों ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक शासन कर रही है। सरकार के द्वार सभी के लिए हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि दलित परिवारों को 3-3 एकड़ जमीन देने का वादा कर नहीं निभाने वाले भी आज कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दस वर्ष तक मंत्री के रूप में काम कर चुके केटीआर में सभ्यता होनी चाहिए। उन्हें अधिकारियों के खिलाफ घटिया भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता को दिये गये आश्वासनों को एक के बाद एक लागू करते हुए आगे बढ़ रही है। महिलाओं को मुफ्त आरटीसी बस यात्रा सुविधा को लेकर सरकार आरटीसी को प्रति महीने 400 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा है। गरीब परिवारों को प्रति महीने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देते हुए सरकार 150 करोड़ रुपये का वहन कर रही है। फसल ऋण माफी के तहत किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये जमा किये गये। इंदिरम्मा मकानों का भूमि पूजन शीघ्र ही करने जा रहे हैं। पिछली सरकार के दस वर्षों के शासनकाल में गरीब परिवारों को राशन कार्ड तक नहीं दिये गये। कांग्रेस सरकार अब सभी योग्य गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने का प्रयास कर रही है। पिछली सरकार ने लाखों करोड़ कर्ज कर आजाद तेलंगाना को बंदी बना दिया। जातिगत जनगणना के नाम पर विभिन्न जातियों के बीच मतभेद पैदा करने से संबंधित विपक्ष के आरोपों को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जातियों का सृजन नहीं किया। कई सदियों से समाज में जातियां हैं। कांग्रेस सरकार बस इतना जानना चाहती है कि समाज में विभिन्न जातियों के कितने लोग हैं और उनका विकास हुआ या नहीं। सर्वे के जरिए इससे संबंधित सच्चाई सभी के सामने आयेगी, परंतु विपक्ष इसे हजम करने तैयार नहीं है।

भट्टी ने कहा कि सरकारी छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में विषाक्त भोजन से संबंधित घटनाओं पर सरकार गंभीर है। मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों को क्षेत्रीय स्तर का दौरा करने का आदेश दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि विगत में कांग्रेस सरकारों द्वारा गरीबों को प्रदत्त असाइन्ड भूमि की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। धरणी पोर्टल आने के बाद भूमियों की स्थिति की जांच कर रहे हैं। इसके बाद भूमि योग्य गरीबों को वापस दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button