पत्रकार की हत्या का साजिशकर्ता गिरफ्तार
हैदराबाद, छत्तीसगढ़ के एक विशेष एसआईटी टीम ने छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की साजिश रचने वाले छत्तीसगढ़ के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। गौरतरलब है कि पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ में एक सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया था।
स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, पत्रकार मुकेश छत्तीसगढ़ के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का दूर का रिश्तेदार है। ठेकेदारी के तहत भ्रष्टाचारी क्रियाकलापों को मुकेश ने उजागर किया था। इस कारण सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश से रंजिश पाले बैठा था। उसने ही मुकेश की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकेश की हत्या के बाद से सुरेश चंद्राकर पिछले 7 दिन से लापता था और हैदराबाद में अपने एक कार चालक के घर में शरण ले रखी थी। एसआईटी ने हत्या की जाँच-पड़ताल के दौरान 280 से अधिक सीसी टीवी फुटेज की छानबीन की और वीडियो फुटेज के आधार पर ही इस मामले में साजिशकर्ता के रूप में सुरेश की पहचान की गई। इसके अलावा पुलिस ने 290 सेलफोन और सेलफोन नंबरों के जीपीएस स्थानों और कॉल डायलिंग की रिकॉर्ड का पता लगाया।
सूत्रों के अनुसार, सुरेश चंद्राकर की गिरफ़्तारी से पूर्व पुलिस ने उससे जुड़े चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कॉनकेर ज़िला स्थित सुरेश के घर से उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया था। जीपीएस लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस हैदराबाद आयी और उसके कार चालक के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही एसआईटी ने सुरेश चंद्राकर के कुछ ठिकानों से उसके मोबाइल फोन और कुछ संपत्ति संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए। सुरेश को गिरफ्तार करने के बाद रविवार की रात को पुलिस उसे छत्तीसगढ़ ले गई।