मलकपेट में भाकपा नेता के हत्यारे गिरफ़्तार
हैदराबाद, दक्षिण-पूर्वी ज़ोन की टास्क फोर्स पुलिस ने मलकपेट पुलिस के साथ मिलकर भाकपा नेता केतावत चंदू राठौड़ की हत्या के मामले में 6 हत्यारों में से चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारों के पास से सोने के आभूषण, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, नारियल छीलने के चार चाकू, एक जीवित कारतूस जब्त की गई।
हत्या के लिए उपयोग में लाई गई स्विफ्ट कार हत्या वाले दिन ही जब्त कर ली गई थी। दक्षिण-पूर्वी जोन पुलिस उपायुक्त एस. चैतन्य कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गत 15 जुलाई की सुबह 7.20 बजे शालीवाहना नगर के जीएचएमसी पार्क के पास बृन्दावन कॉलोनी, चैतन्यपुरी निवासी भाकपा नेता केतावत चंदू राठौड़ की गोलियाँ मारकर हत्या कर दी गई थी।
प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर राठौड़ की हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत चार हत्यारों को गिरफ़्तार कर लिया और दो हत्यारे फरार हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता सत्यानगर कॉलोनी, उप्पल बगायत निवासी व मूलत सीतारामपुरम जनगाँव ज़िला के रहने वाले भाकपा नेता दोंती राजेश उर्फ राजन्ना उर्फ कन्ना (48) ने ही बदले की भावना से केतावत चंदू की हत्या की साजिश रची।
राजन्ना समेत 3 गिरफ्तार, 2 फरार – राठौड़ से पुराना विवाद
इस मामले में राजन्ना और उसके साथियों गिरीजन कॉलोनी, येल्लय्यापालेम, कोडवालूर मंडल, नेल्लूर निवासी अर्जुन ज्ञान प्रकाश (26), कोत्ताकड़वा ग्राम, मैपाडु मंडल, नेल्लूर निवासी लिंगी बेबी रामबाबू (30) और एससी कॉलोनी, अड्डागुडूर यादाद्रि भोनगीर निवासी कंदूकूरी प्रशांत (30) को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में नल्ला पोचम्मा वैशाली नगर, भूपेश गुप्ता नगर, करमनघाट निवासी कुम्भा एडुकोंडलू और प्रजा प्रतिघटना पार्टी के उप-कमांडर इलेन्दु निवासी श्रीनू उर्फ नागराजू फरार हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश और मृतक केतावत चंदू राठौड़ पिछले चार वर्ष से दोस्त है और दोनों भाकपा पार्टी में कार्यरत थे। राठौड़ पार्टी में प्रदेश परिषद सदस्य था।
वहीं राजेश सीपीआई-एमएल रेड फ्लैग पार्टी में प्रदेश सचिव के रूप में कार्यरत है। केतावत चंदू राठौड़ के समर्थन और सहयोग से राजन्ना ने जनवरी-2022 के दौरान हयातनगर मंडल के कुंटूलूरु ग्राम में 100 एकड़ जमीन पर 1,300 झोपड़ियाँ अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए डाली थी।
पैसों और विवादों को लेकर राठौड़ की हत्या की साजिश
केतावत चंदू राठौड़ ने पार्टी के राजन्ना, एडुकोंडलू और कंदूकूरी प्रशांत के समर्थकों से 13 लाख रुपये वसूले और पैसा वसूलने के मामले में राठौड़ ने पार्टी के समक्ष राजन्ना को बदनाम कर दिया और बताया कि राजन्ना ने झोपड़ियाँ डालने के लिए वसूला गया पैसा पार्टी को नहीं सौंपा। इसके अलावा राठौड़ और राजन्ना के बीच बिल्डर बालरेड्डी से वसूले गए 12 लाख रुपये को लेकर भी विवाद चल रहा था।
इसके अलावा केतावत चंदू राठौड़ पर राजन्ना की पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के भी आरोप लगाए गए थे। इसके साथ ही राजन्ना का मानना है कि राठौड़ के कारण उसे 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ और पार्टी में उसे बदनाम भी होना पड़ा। राजन्ना के अनुसार, उसे राठौड़ से अपनी जान का खतरा था।
इस कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राठौड़ की हत्या की साजिश रची। साजिश को अंजाम देते हुए राजन्ना ने स्विफ्ट कार किराए पर ली और राजन्ना व एडुकोंडलू ने नारियल काटने के चार चाकू और मिर्च पाउडर अपने साथियों को दिया। साजिश को अंजाम देने के लिए सभी 6 आरोपी 15 जुलाई की सुबह 6 बजे राठौड़ के घर पहुँच गए और उसके बाहर निकलने का इंतजार किया। वे घर के पास राठौड़ की हत्या करने में सफल नहीं हुए।
शालीवाहना पार्क में राठौड़ की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद सभी आरोपी कार में जीएचएमसी पार्क, शालीवाहना नगर पहुँच गए और पार्क के बाहर राठौड़ का इंतजार करने लगे। सुबह 7.20 बजे राठौड़ के वॉकिंग कर पार्क से बाहर आते ही कंदुला प्रशांत ने राठौड़ की आँखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद अर्जुन ज्ञान प्रकाश और श्रीनू उर्फ नागराजू ने राठौड़ पर गोलियाँ चलाई। तीन गोलियाँ लगने के कारण राठौड़ की मौके पर ही मौत हो गई और एक गोली मिसफायर हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर से मिसफायर हुई गोली बरामद की, वहीं तीन गोलियाँ पोस्टमॉर्टम के दौरान राठौड़ के शरीर से निकाली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ की और 18 जुलाई को नेल्लूर फरार होने का प्रयास कर रहे अर्जुन ज्ञान प्रकाश और रामबाबू को पुलिस ने कावली के निकट गिरफ्तार कर लिया। 19 जुलाई की तड़के 1 बजे जनगाँव, वरंगल के पास से राजन्ना और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि राजन्ना के खिलाफ खम्मम ज़िले के गारलाबय्यारम पुलिस थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज है।
यह भी पढ़े: दुर्घटनावश गिरने से दो सुरक्षाकर्मियों की मौत
वहीं ज्ञानप्रकाश के खिलाफ पूर्वी गोदावरी ज़िले के पेद्दापुड़ी और गाजुवाका, पश्चिम गोदावरी ज़िले के अच्चंटा पुलिस थानों में तीन आपराधिक मामले दर्ज है। रामबाबू के खिलाफ नेल्लूर के चिल्लापुर, नेल्लूर ग्रामीण और नेल्लूर पुलिस थाने में छह आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार हत्यारों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





